Babar Azam Record: इंग्लैंड के खिलाफ 7 T20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 3-4 से हरा का सामना करना था, लेकिन अब इस टीम ने शानदार वापसी की है. दरअसल, पाकिस्तान की टीम फिलहाल न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है. पाकिस्तान ने अपने पहले दोनों मैचों में जीत हासिल की है. बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश को जबकि दूसरे मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को हरा दिया है. बाग्लांदेश के खिलाफ मैच में मोहम्मद रिजवान ने मैच विनिंग इनिंग खेली, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान बाबर आजम ने बल्ले से दम दिखाया.
बाबर आजम ने विराट कोहली की बराबरी की
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली. कप्तान बाबर आजम की इस पारी की बदौलत ने पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. बाबर आजम ने इस पारी के साथ ही भारतीय दिग्गज विराट कोहली के बड़े रिकार्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल, इस फॉर्मेट में बाबर आजम ने 28वीं बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी 84 पारियों में 68 अर्धशतक बनाया है. पाकिस्तानी कप्तान की यह 84वीं पारी थी. इस तरह उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है.
पाकिस्तानी कप्तान ने डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में यह 24वां मौका था, जब बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 50 रनों से ज्यादा की पारी खेली. इंटरनेशनल टी20 मैचों में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने के मामले में अब बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. डेविड वार्नर ने अब तक 23 बार यह कारनामा किया है. वहीं, इस फेहरिस्त में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर अब तक 27 बार 50 प्लस रनों की पारी खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-