बाबर आजम ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ 102 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में उन्होंने कहा कि वो आगे चलकर विराट कोहली जैसा प्रदर्शन और उनके जैसा बनना चाहते हैं. बाबर को भरोसा है कि वो भविष्य में विराट कोहली जैसा बन सकते हैं. हालांकि फिलहाल वो उनसे काफी दूर हैं. 25 साल के इस पाकिस्तान के बल्लेबाज ने कहा कि वो विराट कोहली के फैन हैं.

बाबर आजम ने कहा कि, विराट कोहली काफी कुछ हासिल कर चुके हैं. फिलहाल वो देश के लेजेंड खिलाड़ी हैं. उन्होंने आगे कहा कि विराट से मेरी तुलना फिलहाल नहीं है. लेकिन आगे चलकर मैम भी वहां वहां पहुंचना चाहता हूं जहां फिलहाल विराट हैं.

बाबर ने आगे कहा कि, मीडिया और लोगों ने मेरे और विराट की तुलना करनी शुरू कर दी है लेकिन मुझे पता है कि टेस्ट मैचों में मुझे अभी और रन बनाने हैं जिससे मैं टॉप रैंक प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो पाउंगा. इसलिए पिछले कुछ मैचों से मैं लगातार रन बनाने की कोशिश कर रहा हूं.

बाबर ने पिछले तीन टेस्ट मैचों में अपना दूसरा शतक जड़ा है. ऐसे में उनका कहना है कि वो कोहली जैसे बल्लेबाज चाहते हैं जिससे उनकी टीम ज्यादा से ज्यादा मैच अपने नाम कर सके.