Babar Azam Father: 'मैं खा लेता तो बेटे को भूखे रहना पड़ता...' बाबर आजम के पिता ने गुरबत के दिनों को किया याद
Babar Azam: एक समय बाबर आजम के घर में खाने के लिए अनाज तक नहीं हुआ करता था. उनके पिता का कहना है कि अगर मैं खा लेता तो बाबर आजम को भूखे रहना पड़ता.
Baabar Azam Father Remembered Old Days: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हाल ही में आईसीसी अवॉर्ड की घोषणा की. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को साल 2022 का वनडे ऑफ द ईयर के साथ-साथ क्रिकेटर ऑफ द ईयर के आवार्ड से नवाजा गया. बाबर लगातार दूसरे साल यह अवॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे. उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन के जरिए पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बना रखा है. हालांकि क्रिकेटर बनने का सफर उनका इतना आसान नहीं था. एक वक्त ऐसा था जब बाबर के घर में खाने के लिए कुछ नहीं था. उनके पिता ने अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए यह बात कही है. बाबर के पिता ने कहा कि हालात ऐसे थे कि अगर मैं खा लेता तो उनके बेटे को भूखे रहना पड़ता.
पिता ने गुरबत के दिनों को याद किया
आईसीसी अवॉर्ड पाने के बाद बाबर आजम और उनके पिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पिता अपने गुरबत के दिनों के बारे में बताते हैं. इस दौरान बाबर आजम भी अपनी मुश्किल दिनों को याद करते हैं. इसके बाद बाबर की आंखों से आंसू बहने लगते हैं.
पिता के मुताबिक, घर पर सिर्फ एक ही व्यक्ति के हिसाब का खाना होता था. अगर मैं खा लेता तो बाबर आजम को भूखे रहना पड़ता. पिता ने आगे कहा, मुझे 10 साल से धूप की वजह से स्किन एलर्जी थी. उसकी वजह यह मैदान के अंदर खेलता था, मैं बाहर धूप में बैठा रहता था. हमारे पास एक बंदे के लिए खाने के पैसे हुआ करते थे. यह मुझसे कहते पापा आपने खा लिया है. मैं कहता हां बेटा मैंने खा लिया है. हम दोनों एक दूसरे से झूठ बोलते थे.
2022 में बाबर का प्रदर्शन
साल 2022 में बाबर आजम का बल्ला खूब चला. बीत वर्ष उन्होंने 9 वनडे मैच खेले जिममें 679 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए. गुजरे साल बाबर ने टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन किया. साल 2022 में उन्होंने 9 टेस्ट खेले और 1184 रन बनाने में सफल रहे. टी20 इंटरनेशनल में भी उनके बल्ले ने काफी रन उगले. बीते साल 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में बाबर आजम 735 रन बनाए. इस दरम्यान टी20 में उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े.
यह भी पढ़ें: