Babar Azam Fifty In IND vs PAK: बाबर आजम ने भारत के खिलाफ पहली बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. पाकिस्तानी कप्तान ने 57 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. हालांकि, बाबर आजम पचास रन बनाने के बाद चलते बने. बाबर आजम को मोहम्मद सिराज ने आउट किया. पाकिस्तानी कप्तान ने 58 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े.
मोहम्मद सिराज का शिकार बने बाबर आजम
दरअसल, इससे पहले भारत के खिलाफ बाबर आजम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. पिछले दिनों एशिया कप में जल्दी आउट हो गए थे. लेकिन आज इस खिलाड़ी ने पहली बार भारत के खिलाफ पचास रनों का आंकड़ा पार किया. हालांकि, बाबर आजम फिफ्टी बनाने के बाद अगली गेंद पर आउट हो गए. बाबर आजम को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड आउट किया. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई.
कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को दिया दोहरा झटका
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक के बीच 41 रनों की पार्टनरशिप हुई. अब्दुल्लाह शफीक ने 3 चौकों की मदद से 24 गेंदों पर 20 रन बनाए. इमाम उल हक ने 38 गेंदों पर 36 रनों का योगदान दिया. बाबर आजम पचास रन बनाने के बाद पवैलियन लौटे. इसके बाद कुलदीप यादव ने साउद सकील और इफ्तिखार अहमद को आउट किया. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बोल्ड आउट कर पवैलियन भेजा. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 69 गेंदों पर 49 रन बनाए. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी में 7 चौके जड़े. अब तक मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 कामयाबी मिली है. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें-