Babar Azam Viral Video: सोशल मीडिया पर बाबर आजम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल बाबर आजम का वीडियो बांग्लादेश प्रीमियर लीग का है. दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एक बांग्लादेशी खिलाड़ी बाबर आजम से भिड़ गया. जिसके बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान भी आपा खो बैठे. इसके बाद बात इतनी बिगड़ गई कि मैदानी अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बाबर आजम का वायरल


बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 12वें मुकाबले में रंगपुर राइडर्स और दुर्दांतो ढाका की टीमें आमने-सामने थी. बाबर आजम रंगपुर के लिए ओपनिंग करने आए. ढाका की टीम की अराफत ने जैसे ही बाबर आजम वाली टीम के नुरुल हसन का 13वें ओवर की तीसरी गेंद में विकेट लिया. इसके बाद ढाका के विकेटकीपर इरफ़ान सुकुर ने बाबर आजम को स्लेज किया. लेकिन बाबर आजम भी कहां रूकने वाले थे... इसके बाद दोनों खिलाड़ी आमने-सामने हो गए. जिसके बाद अंपायर ने मामले को शांत करवाया.










बाबर आजम ने खेली शानदार पारी


हालांकि, इस मुकाबले में बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने 46 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. बाबर आजम की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में ढाका की टीम को 16.3 ओवरों में 104 रन पर सिमट गई. इस तरह रंगपुर राइडर्स ने 79 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.


ये भी पढ़ें-


Australian Open 2024: 43 साल के रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने जीता मेंस डबल्स, ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने भारतीय दिग्गज


Sania Mirza: शीशे के सामने खड़ी होकर खुद से क्या कह रही हैं सानिया मिर्जा? शोएब से तलाक के बाद शेयर की पहली इंस्टाग्राम पोस्ट