T20 World Cup 2022, Babar Azam: 2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) पाकिस्तान के लिए अब तक कुछ खास नहीं गुज़रा है. टीम ने भारत और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दो मैचों में हार का सामना किया. इसके साथ ही कप्तान बाबर आज़म भी इस टूर्नामेंट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले हैं. भारत के खिलाफ खेले गए मैच में बाबर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.


टीम की बढ़ी मुश्किलें


बाबर आज़म का फ्लॉप शो टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है. उनके बल्ले से रन न निकलना टीम के लिए चिंता का विषय बन रहा है. उन्होंने अब तक इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत, ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड के खिलाफ कुल 3 मैच खेले हैं. इसमें भारत के खिलाफ खेले गए मैच में उनका खाता भी नहीं खुल पाया था. वहीं, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी वो गेंदबाज़ों के आगे संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे और सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.


इसके अलावा नीदरलैंड के खिलाफ मैच में एक बार फिर उनका बल्ला खामोश रहा. उन्होंने इस मैच में एक बार फिर सिर्फ 4 रन बनाए. हालांकि, इस मैच में बाबर ने रन आउट के ज़रिए अपना विकेट गंवाया. बाबर की खराब फॉर्म उनकी टीम और उनके लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है.


एशिया कप में भी था बुरा हाल


हाल ही में खेले गए एशिया कप 2022 में बाबार का बल्ला शांत दिखाई दिया था. बड़े टूर्नामेंट उनके लिए अच्छे नहीं गुज़र रहे हैं. एशिया कप 2022 के कुल 6 मैचों में बाबर ने महज़ 11.33 की औसत से 68 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 107.93 का रहा था. इतना ही नहीं बाबर के बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में एक भी छक्का नहीं निकला था.  


ये भी पढ़ें....


IND vs SA: फॉर्म में लौट धमाल मचा सकते हैं केएल राहुल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खूब चलता है उनका बल्ला


पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को लग गई थी कोकीन की लत, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा