चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित-कोहली फॉर्म में लौटे, बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी; फाइनल मे हुए फ्लॉप
Babar Azam: पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आखिरी वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के रूप में खेल रही है. इस मैच में बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप नजर आए.

Babar Azam Flops Before Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान टीम घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे ट्राई सीरीज खेल रही है. सीरीज का फाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. यह पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी वनडे मैच है. सीरीज के बाकी दो मैचों की तरह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम फाइनल में भी फ्लॉप नजर आए. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं, लेकिन बाबर फ्लॉप ही नजर आ रहे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में बाबर आमज ने 34 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से महज 29 रनों की पारी खेली. इससे पहले ट्राई सीरीज के पिछले दो मुकाबले में बाबर ने सिर्फ 10 और 23 रन बनाए थे. बाबर का इस तरह संघर्ष करना मेजबान पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ी समस्या है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में लौटे
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली. कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों में 119 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले थे.
फिर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया था. कोहली ने 55 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन स्कोर किए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगी. फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें अपने-अपने दूसरे मुकाबले के लिए 23 फरवरी को एक दूसरे के सामने होंगी.
ये भी पढ़ें...
परिवार सहित CM भगवंत मान से मिले शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह, जानें क्या हुई बात?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
