T20 WC 2022, Babar Azam: टी20 विश्व कप में खामोश रहा बाबर का बल्ला, फाइनल मैच में महज़ 114 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
T20 WC 2022, Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बाबर आज़म का बल्ला पूरी तरह खामोश दिखाई दिया है. फाइनल मैच में भी उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल सकी.
T20 WC 2022, Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का फाइनल मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने पाकिस्तान टीम कुछ कमज़ोर दिखाई दी. पहले ओपनर मोहम्मद रिज़वान 14 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोहम्मद हारिस ने 12 गेंदों पर 8 रन बनाकर अपना विकेट गवाया. फिर टीम के कप्तान बाबार आज़म (Babar Azam) 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच में भी बाबर ने सिर्फ 114.29 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
पूरे टी20 वर्ल्ड कप खामोश रहे बाबर
इस पूरे टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म का बल्ला खामोश दिखाई दिया है. बाबर ने पूरे विश्व कप की 7 पारियों में सिर्फ 17.71 के औसत से 124 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93.23 का रहा है. पूरे सीज़न उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है, जो उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लगाया था. वहीं 53 रन इस विश्व कप उनका हाई स्कोर रहा है.
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ खेलते हुए बाबर (0) ने पहली ही गेंद पर अपना विकेट गवा दिया था. इसके बाद के ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 9 गेंदों में 4, नीदरलैंड्स के खिलाफ 5 गेंदों में 4, अफ्रीका के खिलाफ 15 गेंदों में 6 और बांग्लादेश के खिलाफ 33 गेंदों में 25 रन बनाए थे.
एशिया कप में भी रहे थे फेल
न सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप, बल्कि इससे पहले खेले गए एशिया कप में भी बाबर आज़म का बल्ला खामोश दिखाई दिया था. वहां उन्होंने कुल 6 मैचों में महज़ 11.33 की औसत से 68 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 107.93 का रहा था. बतौर कप्तान उनकी ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है. लेकिन वो इसे निभाने में नाकाम रहे हैं.
ये भी पढ़ें....
T20 WC 2022 Final, ENG vs PAK: इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बरपाया कहर, पाकिस्तान को महज 137 रन पर रोका
PAK vs ENG: फाइनल में पाकिस्तान की हार तय! फाइनल में टॉस जीतने वाली टीम का रहा है दबदबा