बाबर आज़म ने अपनी ही टीम के पूर्व खिलाड़ी को दिया मुंहतोड़ जवाब, एक ओवर में 4 छक्के जड़ बंद कर दी बोलती
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 में कमाल करते हुए एक ओवर में चार छक्के जड़ दिए थे.
Babar Azam Four Sixes In An Over: बाबर आज़म टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म हाई स्कोरर रहे. मोहम्मद रिज़वान ने भी बाबर आज़म की बराबरी की. बाबर और रिज़वान ने आयरलैंड सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 132-132 रन बनाए. सीरीज़ के तीसरे मैच में बाबर आज़म ने एक ओवर में चार छक्के जड़ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली की बोलती बंद कर दी.
दरअसल बासित अली ने बाबर आज़म को एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाने का चैलेंज दिया था. आयरलैंड के खिलाफ बाबर ने जो 4 छक्के लगाए, उसमें उन्होंने 3 छक्के लगातार लगाए थे. लेकिन क्या वाकई बाबर ने बासित अली का चैलेंज पूरा कर दिया? तो इसका जवाब शायद 'नहीं' होगा. क्योंकि बासित अली ने बाबर को लगातार तीन छक्के मारने का चैलेंज टी20 विश्व कप में दिया था. तो आइए समझते हैं बासित अली का पूरा चैलेंज क्या था.
बासित अली ने बाबर आज़म को चैलेंज करते हुए कहा था कि टी20 विश्व कप में बाबर अगर किसी टॉप टीम के खिलाफ सीधी दिशा में तीन लगातार छक्के लगा देते हैं, तो वह अपना यूट्यूब चैनल बंद कर देंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि अगर बाबर आज़म इस चुनौती को स्वीकार करते हैं तो सामने आकर कहें. बासित अली ने आगे ये भी कहा था कि अगर बाबर ऐसा नहीं कर सके तो उन्हें ओपनिंग का स्थान छोड़ना होगा. बता दें कि टॉप टीमों में पूर्व पाक क्रिकेटर ने यूएसए, आयरलैंड या यूगांडा को शामिल नहीं किया था.
6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ • 6️⃣ - Only the 3rd Pakistani batter to hit 4 sixes in an over in T20s.
— Team Babar Azam (@Team_BabarAzam) May 14, 2024
Babar Azam went big against the leg spinner 🔥 #BabarAzam | #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/SGHlSMpw4m
पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ जीती सीरीज़
गौरतलब है कि तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 2-1 से हरा दिया. सीरीज़ का पहला मुकाबला गंवाने के बाद पाकिस्तान ने वापसी की और आखिरी दोनों मैच जीतकर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया.
ये भी पढ़ें...
Watch: केएल राहुल ने पकड़ा ऐसा अद्भुत कैच, खड़े होकर ताली बजाने पर मजबूर हुए संजीव गोयनका