NZ vs PAK: बाबर आज़म को जानबूझकर आउट नहीं करती टीम? लगातार तीन अर्धशतक जड़ने के बाद भी बुरी तरह हो रहे ट्रोल
Babar Azam: इन दिनों पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ के शुरुआती तीन मैच हो चुके हैं, जिसमें बाबर के बल्ले से लगातार अर्धशतक निकले हैं.
Babar Azam Troll: बाबर आज़म न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के शुरुआती तीन मुकाबलों में लगातार अर्धशतक लगा चुके हैं. हालांकि बाबर के अर्धशतक के बावजूद भी पाकिस्तान कोई भी मुकाबला जीत नहीं सकी है. लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले बाबर आज़म को इस बात को लेकर ट्रोल किया जा रहा है कि विरोधी टीम उन्हें जानबूझकर आउट नहीं करती है.
सोशल मीडिया पर इस तरह की मीम्स की भरमार है, जिसमें कहा जा रहा है कि बॉलिंग टीमें बाबर को इसलिए आउट नहीं करती है क्योंकि वो स्लो स्ट्राइक रेट से खेलते हैं, जो उन्हें फायद पहुंचता है. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि बाबर सिर्फ अर्धशतक पूरा करते और टीम को जीत नहीं दिला पाते हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में बाबर बतौर बल्लेबाज़ खेल रहे हैं. शाहीन शाह अफरीदी कीवी टीम के खिलाफ पाकिस्तान की कमान संभाल रहे हैं.
बाबर ने न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में 57 रन बनाए थे, जो ऑकलैंड में खेला गया था. इसके बाद दूसरा टी20 हैमिल्टन में खेला गया, जिसमें बाबर ने 66 रन स्कोर किए. फिर सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में पूर्व पाक कप्तान ने 58 रन जड़े. लेकिन लगातार तीन फिफ्टी के बाद भी बाबर को ट्रोल किया जा रहा है. यहां देखें टॉप मीम्स...
Babar Azam: Opposition's match winner 🔥#NZvPAK pic.twitter.com/w4DG9401S7
— Johns (@JohnyBravo183) January 17, 2024
Agar losing cause me fifty marne ke medal mile to Babar Azam pic.twitter.com/dUVoIoROc9
— memes_hallabol (@memes_hallabol) January 17, 2024
Babar Azam shown his selfishness for the the third time in a row today#NZvPAK pic.twitter.com/sosRxTx4wS
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) January 17, 2024
Babar Azam tops the list of being a selfish player #PAKvsNZ pic.twitter.com/p8xFmx45TB
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) January 12, 2024
अब तक ऐसा रहा बाबर का अंतर्राष्ट्रीय करियर
बाबर पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 52 टेस्ट, 117 वनडे और 107 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 94 पारियों में उन्होंने 45.85 की औसत से 3898 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे की 114 पारियों में उन्होंने 56.72 की औसत से 5729 रन स्कोर कर लिए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 101 पारियों में बाबर ने 42.13 की औसत और 129.58 के स्ट्राइक रेट से 3666 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...