Babar Azam SA vs PAK: लय में लौटे बाबर आजम! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में किया ये कमाल
South Africa vs Pakistan, 2nd Test: बाबर आजम को खराब प्रदर्शन की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. लेकिन वे अब लय में लौट आए हैं.
South Africa vs Pakistan, 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम को खराब प्रदर्शन की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. लेकिन वे अब लय में लौट आए हैं. बाबर ने दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केपटाउन में चल रहे टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ दिया. खास बात यह है कि बाबर के नाम एक कमाल कर दिया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार अर्धशतक लगाए हैं. बाबर ने केपटाउन में 58 रनों की पारी खेली है.
बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे. वे वनडे में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन अब लय में लौट आए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार अर्धशतक जड़े हैं. बाबर ने केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 127 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए हैं. इस दौरान 7 अर्धशतक भी लगाए हैं. बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कमाल दिखाया था.
बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़े चार अर्धशतक -
बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन वनडे में 73 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने इसके बाद जोहान्सबर्ग में भी 52 रनों की पारी खेली थी. यह भी वनडे मैच था. बाबर ने सेंचुरियन टेस्ट में एक अर्धशतक लगाया था. उन्होंने इस टेस्ट की दूसरी पारी में 50 रन बनाए थे. जबकि पहली पारी में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं इसके बाद केपटाउन में 58 रनों की पारी खेली थी.
अब तक ऐसा रहा है बाबर का करियर -
बाबर का इंटरनेशनल करियर प्रभावी रहा है. उन्होंने अब तक खेले 56 टेस्ट मैचों में 4051 रन बनाए हैं. इस दौरान 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. बाबर 123 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 5957 रन बना चुके हैं. उन्होंने वनडे में 19 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं. वे पाकिस्तान के लिए 128 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस फॉर्मेट में 4223 रन बनाए हैं.
.@babarazam258 brings up his 28th Test fifty 🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 5, 2025
Consecutive half-centuries for the right-handed batter 👏#SAvPAK pic.twitter.com/nWfgJk34jJ
यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह की चोट पर कंगारुओं ने मनाया जश्न! सिडनी में जीत के बाद ट्रेविस हेड बोले- 15 लोग खुश थे...