Noah Dastgir Butt: पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान बाबर आजम ने पिछले दिनों विराट कोहली की जमकर तारीफ की थी, जिसके बाद भारतीय फैंस से भी बाबर आजम को काफी वाहवाही मिली थी. दरअसल, पाकिस्तानी कप्तान अपने बयान से लगातार फैंस का दिल जीत रहे हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तानी वेटलिफ्टर नूह दस्तगीर बट गोल्ड मेडल जीता. अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बड़ा एलान किया है. दरअसल, उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी वेटलिफ्टर नूह दस्तगीर बट को 20 रूपए इनाम देने का एलान किया है.
20 लाख रूपए इनाम देने का एलान
गौरतलब है कि पाकिस्तानी वेटलिफ्टर नूह दस्तगीर बट ने वेटलिफ्टिंग में 405 किग्रा भार उठाकर मेडल जीता. साथ ही नया रिकार्ड अपने नाम किया. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि नूह दस्तगीर बट ने गोल्ड मेडल जीतकर मु्ल्क का नाम रौशन किया, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने वेटलिफ्टर नूह दस्तगीर बट को 20 लाख रूपए इनाम देने की बात कही है.
नूह दस्तगिर बट्ट ने पाकिस्तान के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता
दरअसल, पाकिस्तान के लिए नूह दस्तगिर बट्ट ने पहला गोल्ड मेडल जीता. पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने वेटलिफ्टिंग में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. जिसके बाद भारतीय सुपरस्टार मीराबाई चानू ने हाथ मिलाकर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बधाई दिया. वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले नूह दस्तगिर बट्ट ने मीराबाई चानू पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब मीराबाई चानू ने मुझे बधाई दी और मेरे प्रदर्शन की तारीफ की, वह मेरे लिए बेहद गौरव का पल था. साथ ही उन्होंने कहा कि मीराबाई चानू मेरे लिए प्रेरणास्रोत हैं.
ये भी पढ़ें-