Rohit Sharma Babar Azam: भारत और पाकिस्तान के बीच चाहे पिछले करीब डेढ़ दशक से कोई द्विपक्षीय सीरीज ना खेली गई हो लेकिन दोनों देशों के प्लेयर्स समय-समय पर दोस्ताना अंदाज में मस्ती करते दिख ही जाते हैं. अब पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाम उल हक ने एक ऐसी घटना का खुलासा किया है, जब बाबर आजम ने रोहित शर्मा का आईफोन खोने से बचाया था. भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का यह राज किसी से छुपा नहीं है कि वो अक्सर अपनी पर्सनल चीजें होटल और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर भूल जाते हैं.
याद दिला दें कि 2023 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हुआ था. उसी टूर्नामेंट का जिक्र करते हुए इमाम उल हक ने बताया कि वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले कप्तानों की मीटिंग करवाई गई थी. उन्होंने कहा, "बाबर आजम ने मुझे यह घटना बताई. वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले कप्तानों की मीटिंग हुई थी. रोहित शर्मा ने नया आईफोन और एयरपॉड खरीदा था. बाबर ने मुझे बताया कि वो रोहित के साथ बात कर रहे थे, लेकिन जाते वक्त प्लेन में आईफोन भूल गए थे. वो हर 2 मिनट में अपने एयरपॉड खो रहे थे."
रोहित भाई अपना...
इमाम उल हक ने अपनी कहानी आगे बढ़ाते हुए कहा, "बाबर आजम अनुसार रोहित शर्मा खुद को कोस रहे थे कि वो हर जगह अपनी चीजें भूल जाते हैं. बाबर ने उनसे कहा, 'रोहित भाई अपना फोन रखें.' रोहित को यहां तक कि अपने मैनेजर को कॉल करना पड़ा कि वो अपने एयरपॉड्स भूल गए हैं. वो अक्सर अपनी चीजें भूल जाते हैं." बता दें कि भारत में आईफोन जब लॉन्च होता है तो उसकी कीमत लाखों में होती है.
पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आमने-सामने थे. आखिरकार लंबी बहस और कई बैठकों के बाद दोनों देशों में सहमति बन गई है कि आगामी ICC इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ होने वाले मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे.
यह भी पढ़ें:
Watch: भारत को मिल गई 'लेडी जहीर खान', सचिन तेंदुलकर के वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई तबाही