Watch: बाबर आजम ने अपनी ही टीम के गेंदबाज पर जड़ दिए लगातार 5 चौके, खराब फॉर्म के बीच चला बल्ला
Babar Azam: बाबर आजम ने इन दिनों पाकिस्तान में खेले जा रहे चैंपियंस कप में कमाल ही कर दिया. उन्होंने लगातार 5 चौके लगाकर महफिल लूट ली.
Babar Azam 5 Consecutive Boundaries: बाबर आजम (Babar Azam) समेत पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई बड़े स्टार्स इन दिनों चैंपियंस कप 2024 में खेल रहे हैं. 12 सितंबर से शुरु हुए पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में बाबर स्टैलियन्स टीम के लिए खेल रहे हैं, जिसकी कप्तानी मोहम्मद हारिस कर रहे हैं. टूर्नामेंट के चौथे मैच में बाबर ने पाकिस्तान के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाद शाहनवाज धानी पर लगातार 5 चौके लगा दिए.
बाबर ने यह कमाल टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में किया, जो स्टैलियंस और मार्कहॉर्स के बीच खेला गया. फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बाबर आजम अच्छी लय में दिखाई दिए. उनके पांच चौकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पारी के 26वें ओवर में बाबर ने 5 चौके जड़ने का कमाल किया. मुकाबले में बाबर ने 45 गेंदों में 45 रन स्कोर किए. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके निकले.
Dahani vs Babar 📸 #UMTMarkhorsvAlliedBankStallions #DiscoveringChampions #BahriaTownChampionsCup pic.twitter.com/hXyCY8evW8
— Bahria Town Champions Cup (@championscuppcb) September 15, 2024
मैच हार गई बाबर आजम की टीम
मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए मार्कहॉर्स की टीम 45 ओवर में 231 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. टीम के लिए इफ्तिखार अहमद ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 66 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 60 रन स्कोर किए थे. इसके अलावा सलमान आगा ने 72 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 51 रन बनाए थे.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाबर आजम वाली स्टैलियंस महज 23.4 ओवर में 105 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए बाबर आजम ने सबसे बड़ी 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शान मसूद ने 19 रन स्कोर किए, जिसमें 2 चौके शामिल रहे. इसके अलावा टीम के बाकी 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
खराब फॉर्म से गुजर रहे थे बाबर
चैंपियंस कप से पहले बाबर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेलते हुए दिखाई दिए थे. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बाबर ने 0 और 22 रन बनाए थे. फिर दूसरे टेस्ट में बाबर के बल्ले से 31 और 11 रनों की पारियां निकली थीं.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल को नहीं मिलेगा मौका, जानें क्या है वजह