Babar Azam In Test Cricket: टेस्ट क्रिकट में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का खराब फॉर्म जारी है. आज (3 जनवरी) से शुरू हुए सिडनी टेस्ट में भी वह अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के इस आखिरी मुकाबले की पहली पारी में वह महज 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें इस बार भी पैट कमिंस ने ही पवेलियन भेजा.


बाबर आजम ऐसे वक्त में आउट हुए, जब पाकिस्तान टीम को उनके पिच पर खड़े रहने की बहुत ज्यादा जरूरत थी. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बिना खाता खोले आउट होने के बाद जब बाबर और शान मसूद पिच पर आंखें जमा चुके थे, तब इस पूर्व कप्तान ने अपना विकेट गंवाया. बाबर के आउट होते ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई है.


दरअसल, बाबर आजम को टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाए एक साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है. पिछले साल यानी 2023 में वह एक बार भी 50 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं. साल 2023 में बाबर ने 5 टेस्ट मैच खेले. यहां 9 पारियों में उन्होंने महज 22.66 की औसत से 204 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 41 रन रहा. अब उनकी 2024 की शुरुआत भी इसी तरह की हुई है.


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शर्मनाक प्रदर्शन
बाबर की पिछली पांच पारियों को ही देखें तो वह 21, 14, 1, 41 और 26 रन के सस्ते स्कोर पर पवेलियन लौटते रहे हैं. उनकी यह पांचों पारियां ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जा रही तीन मैचों के टेस्ट सीरीज के दौरान की हैं. बाबर के इन हालिया आंकड़ों से समझा जा सकता है कि वह रेड बॉल गेम में कितनी बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं.


बाबर यूं तो टेस्ट क्रिकेट बहुत अच्छा खेलते हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह 4000 रन के आंकड़े के करीब हैं. यहां उनका बल्लेबाजी औसत भी 45 से ज्यादा रहा है. हालांकि पिछला एक साल उनके लिए इस फॉर्मेट में बुरे सपने की तरह रहा है. 


यह भी पढ़ें...


PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड का एलान, केन विलियमसन की हुई वापसी