Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान सरकार वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम भारत भेजने पर राजी हो गई है. दरअसल, पाकिस्तानी सरकार ने वर्ल्ड कप के लिए भारत टीम भेजने पर हरी झंडी दे दी है. हालांकि, वर्ल्ड कप के लिए भारत टीम भेजने पर पाकिस्तानी सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ड्रामा करती रही, लेकिन बीसीसीआई के आगे एक ना चली. इससे पहले एशिया कप की मेजबानी छोड़ने को पाकिस्तान तैयार नहीं था. पाकिस्तान चाहता था कि एशिया कप के सारे मुकाबले पाकिस्तानी सरजमीं पर खेले जाएं, लेकिन भारत के आगे पड़ोसी मुल्क को झुकना पड़ा.


भारत के आगे किस तरह झुकता चला गया पाकिस्तान?


एशिया कप के लिए भारत ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया. जिसके बाद टूर्नामेंट के मुकाबले श्रीलंका में शिफ्ट किए गए. हालांकि, पाकिस्तान ने शुरूआत में आना-कानी की, लेकिन बाद में झुकना पड़ा. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के बॉयकॉट की धमकी दी. इससे बात नहीं बनी... फिर वर्ल्ड कप के लिए हाइब्रिड मॉडल की डिमांड की, लेकिन आईसीसी और बीसीसीआई ने सिरे से खारिज कर दिया.


नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी भारत-पाक की टीम


बहरहाल, अब पाकिस्तान तमाम ड्रामों के बाद वर्ल्ड कप के लिए भारत अपनी टीम भेजने के लिए राजी हो गया है. गौरतलब है कि भारत में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, पहले तय शेड्यूल के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मुकाबला 15 अक्टूबर को होना था. वर्ल्ड का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के पहले मैच के अलावा फाइनल मुकाबले की मेजबानी अहमदाबाद का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम करेगा.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: पाकिस्तान तमाम बखेड़े के बाद लाइन पर आया, वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को हुआ तैयार