Pakistan Cricket Team Training: पिछले दिनों पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेला. वहीं, अब बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. लेकिन इस सीरीज से पहले पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी 4 दिनों की ट्रेनिंग सेशन में भाग लेंगे. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की यह ट्रेनिंग लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रेनिंग सेशन की शुरूआत 4 मई से होगी. इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फिटनेस और स्किल्स को बेहतर बनाने पर काम किया जाएगा.
ट्रेनिंग सेशन के बाद मीडिया से मुखातिब होंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स...
इस ट्रेनिंग सेशन के बाद पाकिस्तान क्रिकेटर मीडिया से मुखातिब होंगे. जिसमें वह बताएंगे कि उन्होंने 4 दिवसीय ट्रेनिंग सेशन में क्या सीखा और उम्मीदें क्या हैं? इसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आयरलैंड सीरीज के बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. फिर यह टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होगी. वहीं, इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों की फिटनेस के अलावा हालिया फॉर्म से परेशान है, लिहाजा टी20 वर्ल्ड कप टीम का एलान नहीं कर रही है.
इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर पैनी नजर...
वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट अपने प्रमुख खिलाड़ियों पर बारीक नजर रख रही है. इस फेहरिस्त में मोहम्मद रिजवान, आजम खान, इरफान खान नियाजी और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों पर पाकिस्तानी मैनेजमेंट की करीबी नजर है. दरअसल, इन खिलाड़ियों की इंजरी आड़े आ रही हैं, हालांकि यह चोट कोई बड़ी नहीं है, लेकिन फिर भी पाकिस्तानी मैनजमेंट रिस्क लेने के मूड में नहीं है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती.
ये भी पढ़ें-