IND vs PAK: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो पाकिस्तान का होगा बंपर फायदा, सुपर-8 का रास्ता हो जाएगा आसान
T20 WC 2024: अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो क्या होगा? दरअसल, अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान के लिए आगे की राहें आसान हो जाएंगी.
T20 World Cup 2024 Points Table, IND vs PAK: आज टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला जा रहा है. लेकिन इस वक्त न्यूयॉर्क में लगातार बारिश हो रही है. पहले बारिश के कारण टॉस देरी से हुआ. लेकिन अब तक गीले मैदान की वजह से खेल शुरू नहीं हो सका है. अब सवाल है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो क्या होगा? दरअसल, अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान के लिए आगे की राहें आसान हो जाएंगी.
इस तरह सुपर-8 में पहुंचेगा पाकिस्तान!
बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान को पहली जीत का इंतजार है. अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. भारत के बाद पाकिस्तान को कनाडा और आयरलैंड से खेलना है. लिहाजा, पाकिस्तान के लिए अगले दोनों मैच अपेक्षाकृत आसान माने जा रहे हैं. अगर आज भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो दोनों टीमों को बराबर 1-1 प्वॉइंट्स मिलेंगे. इस तरह भारत के 3 प्वॉइंट्स हो जाएंगे, जबकि पाकिस्तान के 1 प्वॉइंट्स होंगे. इसके बाद अगर पाकिस्तान की टीम कनाडा और आयरलैंड को हरा देता है तो 5 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. इस तरह पाकिस्तान का सुपर-8 राउंड में पहुंचने का रास्ता आसान हो जाएगा.
पाकिस्तान के ग्रुप में टीमों का हाल क्या है?
पाकिस्तान के अलावा भारत, अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा को ग्रुप-ए में रखा गया है. इस वक्त अमेरिका 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. अमेरिका ने पाकिस्तान के अलावा कनाडा को हराया है. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 1 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है. अगर आज भारतीय टीम पाकिस्तान को हराने में कामयाब रहती है तो टॉप पर काबिज हो सकती है. भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को हराया था. अमेरिका और भारत के बाद तीसरे नंबर पर कनाडा काबिज है. कनाडा के 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. कनाडा को अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन आयरलैंड को हराने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें-