Pakistan Qualification Scenario: आज वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के सामने श्रीलंका की चुनौती है. दोनों टीमें बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने है. वहीं, यह मुकाबला पाकिस्तान के लिहाज से बेहद अहम है. अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को हराने में कामयाब रहती है तो बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के रास्ते मुश्किल हो जाएंगे. दरअसल, न्यूजीलैंड के 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स है, कीवी टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. इसके अलावा पाकिस्तान के भी 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स है, लेकिन कीवी टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण बाबर आजम की टीम से उपर है.


पाकिस्तान के लिहाज से न्यूजीलैंड का हारना जरूरी क्यों है?


अगर आज न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को हराने में कामयाब रहती है तो क्या पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा? अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान को अपना आखिरी मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा, ताकि नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो सके. पाकिस्तान का अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ है. इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा. इस कारण पाकिस्तान की टीम दुआ करेगी कि आज न्यूजीलैंड को श्रीलंका हरा दे. अगर आज श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड हारी तो पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ महज जीत की दरकार होगी, फिर नेट रन रेट का मसला नहीं होगा.


न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के नेट रन रेट में कितना फासला है?


न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0.398 है. जबकि पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.036 है. हालांकि, दोनों टीमों के बराबर 8-8 प्वॉइंट्स है. बताते चलें कि भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाइ कर चुकी है. जबकि सेमीफाइनल के लिए चौथी टीम का फैसला होना बाकी है. इस चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान दावेदार है. वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड्स का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Yuvraj & Virat: 'उसे लगता है कि वह रोनाल्डो है लेकिन..', युवराज सिंह ने कोहली की फुटबॉल स्किल्स का ऐसे उड़ाया मजाक


NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लॉकी फर्ग्यूसन की हुई वापसी; श्रीलंका में भी एक बदलाव