Babar Azam: टी20 वर्ल्ड 2024 की शुरुआत 1 जून से होगी और 20 टीमों से सुसज्जित यह टूर्नामेंट 29 जून तक चलेगा. क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल देखी गई है. अब खबर सामने आ रही है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) दोबारा बाबर आजम के हाथों में कप्तानी सौंपने पर विचार कर रही है. बाबर ने भारत में हुए 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से अपना नाम वापस ले लिया था. उस वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में ही बाहर होने से पाकिस्तानी टीम की खूब किरकिरी हुई थी. ऐसे में टी20 की कप्तानी शाहीन अफरीदी को सौंप दी गई थी और टेस्ट टीम की कप्तानी शान मकसूद को दी गई थी.
कप्तानी के लिए बाबर आजम के अलावा कोई विकल्प नहीं
रिपोर्ट के अनुसार PCB का चेयरमैन बदलने के बाद मैनेजमेंट का शान मकसूद द्वारा टेस्ट और शाहीन अफरीदी का टी20 में कप्तानी से भरोसा उठ गया है. सूत्र ने यह भी जानकारी दी है कि दोबारा कप्तानी मिलने के मामले में बाबर आजम एटीट्यूड दिखा रहे हैं. बाबर के पास यह जानने के लिए कुछ लोगों को भेजा गया है कि क्या वो दोबारा कप्तानी का जिम्मा उठाने के लिए तैयार हैं या नहीं. ये गौर करने वाली बात है कि बाबर कोई बड़ा फैसला लेने से पहले PCB के चेयरमैन से आश्वासन चाहते हैं.
यह तथ्य भी सामने आया है कि बोर्ड के नए चेयरमैन मोहसिन रज़ा नक़वी टीम को नया कप्तान देने के लिए बाकी खिलाड़ियों की सलाह ले रहे हैं. वहीं बाबर के साथ कप्तानी के मसले को सुलझाने के बाद चेयरमैन मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं. इन दोनों ने हाल ही में रिटायरमेंट वापस लेने का फैसला लिया है.
बाबर आजम ने तब कप्तानी छोड़ी थी जब ज़ाका अशरफ बोर्ड के चेयरमैन हुआ करते थे, लेकिन अब ये जिम्मेदारी मोहसिन रज़ा नक़वी संभाल रहे हैं. बाबर की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम 2023 वर्ल्ड कप ही नहीं एशिया कप में भी अच्छा नहीं कर पाई थी. ज़ाका अशरफ के चेयरमैन रहते शाहीन को कप्तानी देने की एक बड़ी वजह ये भी रही कि उनकी कप्तानी में लाहौर कलंदर्स ने लगातार 2 साल PSL की ट्रॉफी जीती थी.
यह भी पढ़ें:
CSK VS GT: गुजरात की हार के बाद शुभमन को एक और झटका, लगा 12 लाख का जुर्माना