Watch: बाबर आजम ने आपा खोया, शाहीन अफरीदी ने अफगान खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ, देखें वायरल वीडियो
PAK vs AFG: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Babar Azam & Shaheen Afridi Viral Video: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दूसरे वनडे मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया. इस तरह बाबर आजम की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम गुस्से से बेकाबू नजर आ रहे हैं. वहीं, पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मुकाबला खत्म होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों संग हाथ मिलाने से मना कर दिया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
I have never seen Babar this angry🔥🥹.#BabarAzam #PAKvAFG #AFGvPAK #PakvsAfg pic.twitter.com/D21z33y9JD
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) August 24, 2023
Let's relive this again pic.twitter.com/SBRu1oM0si
— f (@fas___m) August 24, 2023
ऐसा रहा मुकाबला का हाल...
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 300 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तान के सामने मुकाबला जीतने के लिए 301 रनों का लक्ष्य था. पाकिस्तानी टीम ने 49.5 ओवर में 9 विकेट पर 301 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान के लिए ओपनर इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इमाम उल हक ने 105 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली. अफगानिस्तान के लिए फजुल्लाह फारूकी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. मोहम्मद नबी को 2 कामयाबी मिली. मुजीब उर रहमान और अब्दुल रहमान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-