Watch: रिजवान के कहने पर अंपायर ने दिया रिव्यू का सिग्नल, बाबर आजम बोले- 'कप्तान तो मैं हूं', वायरल हो रहा वीडियो
PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शनिवार रात को हुए मुकाबले में अंपायर ने पाक कप्तान बाबर की हामी के बिना ही रिव्यू का इशारा कर दिया. इस पर बाबर ने हैरानी भरा रिएक्शन दिया.
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले (PAV vs SL) में एक मजेदार वाकिया हुआ. श्रीलंका की पारी के 16वें ओवर में पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के कहने पर अंपायर ने रिव्यू ले लिया, जिसके बाद बाबर आजम (Babar Azam) यह कहते हुए नजर आए कि, 'कप्तान तो मैं हूं.' बाबर आजम का यह रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान की ओर से 16वां ओवर हसन अली कर रहे थे. उनकी पहली गेंद पाथुम निसंका के बल्ले के करीब से होते हुए विकेटकीपर रिजवान के हाथों में चली गई. यहां रिजवान ने जोरदार अपील की. जब अंपायर ने आउट नहीं दिया तो रिजवान ने रिव्यू का इशारा कर दिया. इसके बाद अंपायर ने अपने फैसले को रिव्यू के लिए भेज दिया. हालांकि नियमों के मुताबिक, कप्तान के इशारे के बाद ही अंपायर अपने फैसले को रिव्यू के लिए भेजते हैं. लेकिन यहां अंपायर ने पाक कप्तान के बिना कहे ही रिव्यू दे दिया. इसी पर बाबर ने यह हैरानी भरा रिएक्शन दिया. आखिरी में पाक टीम का यह रिव्यू भी बर्बाद गया.
"Captain mai hu, mujh sy to pocho"😭😂#PAKvsSLpic.twitter.com/hyynHFx6kg
— Biya💫💞 (@crickycraze7) September 9, 2022
— cricket fan (@cricketfanvideo) September 9, 2022
5 विकेट से जीता श्रीलंका
इस मुकाबले में पाक टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 121 रन पर सिमट गई. यहां पाकिस्तान बल्लेबाज पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सके. जवाब में श्रीलंका ने भी महज 2 रन पर 2 विकेट खो दिए. हालांकि इसके बाद बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की और 17 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता.
यह भी पढ़ें...