Babar Azam Record: पाकिस्तान ने पहले वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा दिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 142 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी. इस तरह पाकिस्तानी टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है, लेकिन इस जीत के बावजूद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम एक अनचाहा रिकार्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ बाबर आजम बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. वनडे क्रिकेट में यह चौथा मौका था जब बाबर आजम जीरो पर आउट हुए, जबकि बतौर कप्तान दूसरी बार जीरो पर आउट हुए.


इस अनचाहे फेहरिस्त में शामिल हुए बाबर आजम


अफगानिस्तान के खिलाफ जीरो पर आउट होने के बाद बाबर आजम एक अनचाहे फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. इस फेहरिस्त में इमरान खान, जावेद मियांदाद, अजहर अली और युनूस खान जैसे नाम शामिल हैं. दरअसल, ये खिलाड़ी पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर 2 बार जीरो पर आउट हुए हैं. इस तरह अब बाबर आजम भी बतौर पाकिस्तानी कप्तान 2 बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं.


फेहरिस्त में वसीम अकरम टॉप पर...


हालांकि, बतौर पाकिस्तानी कप्तान वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकार्ड वसीम अकरम के नाम दर्ज है. वनडे फॉर्मेट में वसीम अकरम पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर 8 बार बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौटे. जबकि बाकी खिलाड़ियों पर नजर डालें तो इंजमाम उल हक और मोईन खान वनडे में पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर 4-4 बार जीरो पर आउट हुए. इसके अलावा मिस्बाह उल हक बतौर कप्तान वनडे फॉर्मेट में 3 बार खाता खोलने में नाकाम रहे.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: युजवेंद्र चहल का साथ नहीं दे रही है किस्मत, तीन साल में तीसरा वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे


Asia Cup Squad: केएल राहुल को टीम इंडिया में जगह देने पर भड़के श्रीकांत, सिलेक्टर्स को लगाई फटकार