Babar Azam: गुरुवार को पाकिस्तान के कप्तान और सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) साल 2022 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुने गए. ICC उन्हें सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से नवाजेगी. हर साल 'क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' रहने वाले खिलाड़ी को यह सम्मान दिया जाता है. यहां कई लोगों के मन में सवाल उठ सकता है कि लंबे अरसे से बेरंग नजर आ रहे बाबर आजम आखिरकार बीते साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर कैसे बन गए?
बाबर आजम न तो एशिया कप 2022 में कुछ खास कर पाए थे और न ही टी20 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला चला था. इसके बाद घरेलू श्रृंखलाओं में भी उनका बल्ला रूक-रूक कर चला. इसके बावजूद वह 'क्रिकेटर ऑफ दी ईयर 2022' बने. ऐसा इसलिए क्योंकि एशिया कप अगस्त में शुरू हुआ था और तभी से वह आउट ऑफ फॉर्म हुए, लेकिन इससे पहले तक साल 2022 के शुरुआती 7 महीनों में उनके बल्ले से जमकर रन आए.
टेस्ट क्रिकेट में जमकर गरजा बाबर का बल्ला
बाबर आजम साल 2022 में टी20 क्रिकेट में थोड़े कमजोर नजर आए. बाकी वनडे और टेस्ट क्रिकेट में वह नियमित तौर पर दमदार बल्लेबाजी करते रहे. टेस्ट क्रिकेट में बीते साल बाबर ने कुल 9 मैचों की 17 पारियों में 1184 रन जड़े. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 69.64 का रहा. उन्होंने इन 9 मैचों में 4 शतक और 7 अर्धशतक जड़े.
'वनडे क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' भी चुने गए बाबर
वनडे में तो बाबर के बल्ले ने खूब रन उगले. बीते साल 9 वनडे मैचों में बाबर ने 84.87 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत से 679 रन जड़े. इन 9 मैचों में उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़े. यानी 9 मैचों में से 8 मुकाबलों में उन्होंने 50+ रन की पारी खेली. यही कारण रहा कि वह 'वनडे क्रिकेट ऑफ दी ईयर 2022' भी चुने गए.
टी20 में भी इतना बुरा नहीं रहा बाबर का परफॉर्मेंस
बाबर आजम एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में तो फ्लॉप रहे लेकिन इसके अलावा बाकी द्विपक्षीय सीरीज में उन्होंने रूक-रूक कर कुछ अच्छी पारियां भी खेलीं. साल 2022 में बाबर ने 26 टी20 मैच खेले. यहां उन्होंने 31.95 की औसत और 123.32 के स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए. यहां उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जमाए.
यह भी पढ़ें...