Babar Azam India vs Pakistan Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत की जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा की अहम भूमिका रही. पाकिस्तान ने खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में भारत को कड़ी टक्कर दी. हालांकि वे जीत हासिल नहीं कर सके. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को उनकी कुछ गलतियां भारी पड़ गईं.
पाकिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी. लेकिन टीम अपनी गलतियों की वजह से हार गई. पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी इस मैच में हार एक अहम कारण रही. इसमें बाबर आजम ओपनिंग करने पहुंचे. उन पर बड़ी जिम्मेदारी थी. लेकिन वे महज 10 रन बनाकर आउट हो गए. बाबर के आउट होने के बाद रिजवान के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
कप्तान बाबर आजम ने दूसरी अहम गलती नसीम शाह को न हटाकर की. नसीम अपना डेब्यू मैच खेल रहे थे. पाकिस्तान ने मैच पर अच्छी पकड़ बनाने की कोशिश की. लेकिन टीम अंत में नाकाम रही.
नसीम को 18वां ओवर दिया गया. इस ओवर की दूसरी बॉल पर नसीम के पैर में क्रेम्प की शिकायत हुई. वे लंगड़ाकर चल रहे थे. लेकिन इसके बावजूद बाबर ने उन्हें बॉलिंग करने दी. हालांकि इसके बाद उन्होंने जडेजा को एलबीडब्ल्यू किया. लेकिन जडेजा डीआरएस लेने पर बच गए. इस ओवर की 5वीं गेंद पर जडेजा ने छक्का जड़ दिया. यह छक्का पाक को काफी भारी पड़ा.
बाबर आजम को 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों को किसी और गेंदबाज से करवाना चाहिए था. अगर विकेट न मिलता तो शायद रन ही बच जाते. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.
बाबर ने फील्डिंग के दौरान भी गलतियां कीं. जब भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 21 रनों की जरूरत थी तब उन्होंने 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर गेंद को मिस फील्ड कर दिया. यहां बाबर के पास रन बचाने का मौका था. लेकिन उनकी गलती से चौका चला गया.
यह भी पढ़ें : VIDEO: LBW से बचे रविंद्र जडेजा तो देखें विराट कोहली ने कैसे किया रिएक्ट, वायरल हो रहा वीडियो
VIDEO: Virat Kohli ने मैच के बाद जीता दिल, हैरिस रउफ को गिफ्ट की अपनी ऑटोग्राफ वाली जर्सी