Babar Azam Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होना है. इससे ठीक पहले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम ने एक डील साइन की है. रिपोर्ट के मुताबिक बाबर को एक कंपनी के बल्ले से खेलने पर करीब 7 करोड़ रुपए मिलेंगे. बाबर ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले यह डील साइन की है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में होना है. बाबर के साथ-साथ पाक टीम ने भी इसके लिए कमर कस ली है.


पाकिस्तान की एक न्यूज वेबसाइट प्रोपाकिस्तान की खबर के मुताबिक बाबर आजम ने सीए स्पोर्ट्स के साथ करार किया है. वे अब इस कंपनी के लगे स्टीकर वाले बल्ले से खेलते हुए नजर आएंगे. बाबर को इसके लिए कंपनी सालाना करीब 7 करोड़ रुपए देगी. बाबर आजम के बैट को इससे पहले इंग्लैंड की एक कंपनी स्पॉन्सर करती थी. लेकिन उसका करार खत्म हो गया है. लिहाजा अब बाबर सीए स्पोर्ट्स के साथ जुड़ गए हैं.


बाबर आजम करोड़ों रुपए की करेंगे कमाई -


किसी भी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी को मैच फीस के साथ-साथ और भी तरह के फंड्स मिलते हैं. लेकिन प्लेयर्स की सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली विज्ञापन से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. बाबर की भी अच्छी कमाई है. वे सीए स्पोर्ट्स के साथ जुड़ गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ब्रांड उन्हें बल्ले पर अपना स्टीकर लगाने के लिए करीब 7 करोड़ रुपए साला देगा.


चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का कुछ ऐसा होगा शेड्यूल -


चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला कराची में आयोजित होगा. पाकिस्तान का टूर्नामेंट में दूसरा मैच भारत से होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान का तीसरा मैच बांग्लादेश से होगा. यह मुकाबला 27 फरवरी को आयोजित होगा.






यह भी पढ़ें : IPL 2025: अब आईपीएल प्लेयर्स की खैर नहीं, मैदान में हुई फाइट तो मिलेगी कड़ी सजा