Babar Azam On Ramiz Raja And Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों में कई बदलाव देखने को मिले हैं. यह बदलाव इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद हुए. हाल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान का तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में सुपड़ा साफ किया था. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा को पद से हटा दिया गया. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पुरुष टीम का अंतरिम मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है. अब टीम के कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट में हुए बदलाव पर प्रतिक्रिया दी है.


हमारा फोकस टेस्ट सीरीज पर


पाकिस्तान क्रिकेट में दो बड़े बदलाव होने के एक दिन बाद बाबर आजम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैदान के बाहर कुछ भी हो जाए खिलाड़ियों को ध्यान तब भी क्रिकेट पर रहता है. उन्होंने आगे कहा, पिछले 3-4 दिन में बहुत कुछ बदल गया है. मुझे लगता है कि आप एक पेशेवर के रूप में इन स्थितियों का सामना करते हैं. लेकिन हमारा काम मैदान पर प्रयास करना और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. वे चीजें मैदान के बाहर हो रही हैं और हमारा ध्यान टेस्ट सीरीज पर है कि कैसे शुरुआत की जाए. सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया जाए. इंग्लैंड के खिलाफ हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. क्योंकि हमने छोटी-छोटी गलतियां कीं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हम गलितयों को सुधारेंगे. 



नजम सेठी पीसीबी चीफ तो अफरीदी बने चीफ सिलेक्टर


इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के कुछ दिन बाद रमीज राजा को पीसीबी चीफ पद से हटा दिया गया. उनकी जगह नजम सेठी को बोर्ड का नया प्रमुख बनाया गया है. रमीज राजा को बीते साल एहसान मनी के इस्तीफा देने के बाद बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था. इसके अलावा शाहिद अफरीदी को पुरुष क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है. उनके अलावा अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार अंजुम दो सदस्य चयन समिति में हैं. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: निकोलस पूरन मिनी ऑक्शन में रहे वेस्टइंडीज के सबसे महंगे प्लेयर, क्रिस गेल ने मांगा अपना उधार पैसा!


IPL Auction Stats: केन विलियमसन की सैलरी में हुई 85.71% की कटौती, जानें इस बार की नीलामी के टॉप-4 पे-कट्स