(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Best Batter: सचिन, कोहली या रोहित नहीं, बाबर आज़म ने इस दिग्गज को बताया 'बेस्ट बल्लेबाज़', आप भी चौंक जाएंगे
Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने बेस्ट बल्लेबाज़ का चुनाव किया. बाबर ने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों में से किसी को नहीं चुना.
Babar Azam Picks Best Batter: जब भी क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों की बात होती है तो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे भारतीय दिग्गज का नाम ज़रूर आता है. सचिन तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. कई दिग्गज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट जगत का बेस्ट बल्लेबाज़ मानते हैं. हालांकि बाबर आज़म ने बेस्ट बल्लेबाज़ के रूप में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसा का भी नाम नहीं लिया.
बाबर आज़म ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स के साथ बातचीत करते हुए बेस्ट बल्लेबाज़ का नाम बताया. दरअसल बाबर ने डिविलियर्स से बात करते हुए डिविलियर्स को ही बेस्ट बल्लेबाज़ का खिताब दिया. हालांकि डिविलियर्स ने बाबर से मौजूदा बल्लेबाज़ों में से बेस्ट चुनने के लिए कहा. इसके जवाब में भी पाकिस्तान के कप्तान ने एबी डिविलियर्स का ही नाम लिया. हालांकि डिविलियर्स अब रिटायर हो चुके हैं.
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिला अनापत्ति प्रमाण पत्र
पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी दुनियाभर में होने वाली तमाम टी20 लीग्स में हिस्सा लेते हैं. लेकिन इस बार पाकिस्तान बोर्ड ने कई मुख्य खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बाबर आज़म, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान को कनाडा में होने वाले ग्लोबल टी20 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया. इससे पहले बोर्ड ने तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह को 'द हंड्रेड' के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से इंकार किया था.
टी20 वर्ल्ड कप में बहुत खराब रहा था पाकिस्तान का प्रदर्शन
2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन उम्मीद से भी ज़्यादा खराब था. टीम टूर्नामेंट के सुपर-8 में भी नहीं पहुंच सकी थी. बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ गंवा दिया था. इसके बाद टीम दूसरे मुकाबले में भारत से हार गई थी. लगातार दो मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान का बाहर होना तय हो गया था और अंतत: यही हुआ.
ये भी पढ़ें...