Watch: मोहम्मद रिज़वान के पीछे बल्ला लेकर दौड़ पड़े बाबर आज़म, अभ्यास का वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
Babar Azam: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान के पीछे बल्ला लेकर दौड़ते हुए दिख रहे हैं.
Babar Azam And Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप 2023 के बाद काफी बदलाव देखने को मिले हैं. टीम का सबसे बड़ा बदलाव कप्तान के रूप में देखने को मिला था. विश्व कप में टीम की कमान संभालने वाले बाबर आज़म ने टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाबर आज़म अपनी ही टीम के विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान के पीछे बल्ला लेकर दौड़ते दिख रहे हैं.
वीडियो अभ्यास के दौरान का है, जहां बाबर बैटिंग पर और रिज़वान कीपिंग पर नज़र आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंद रिज़वान के पास जाती है और बाबर आज़म को क्रीज़ से बाहर निकलता देख वो थ्रो कर देते हैं और हंसते हुए ताली बजाने लगते हैं. फिर कुछ देर बाद वो मानो बाबर के विकेट की अपील करते हुए दिखते हैं. रिज़वान को अपील करता देख बाबर आज़म मज़ाकिया अंदाज़ में उनके पीछे बल्ला लेकर दौड़ जाते हैं. बाबर कुछ दूर तक रिज़वान को ऐसे ही दौड़ाते हैं.
Babar 😭😭 pic.twitter.com/OnLIv1t4A7
— Hassan (@HassanAbbasian) November 25, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलेगी पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान की अगली भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी. पाकिस्तान तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. बाबर आज़म के इस्तीफे के बाद शान मसूद को पाकिस्तान टेस्ट टीम का और शाहीन शाह अफरीदी को टी20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया गया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शान मसूद पाकिस्तान की कमान संभालेंगे. हालांकि बाबर आज़म बतौर प्लेयर टीम का हिस्सा रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो टीम में शामिल हैं.
पाकिस्तान के लिए बुरे सपने से कम नहीं था वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 2023 का वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान विश्व कप 9 में सिर्फ 4 लीग मैच ही जीत सकी थी, जिसके बाद उन्हें प्वाइंट्स में नंबर पर रहकर टूर्नामेंट से एलिमिनेट होना पड़ा था.
ये भी पढ़ें...