Babar Azam Reaction on Kamran Ghulam Century: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को ड्रॉप कर दिया था. इस बीच बाबर की जगह कामरान गुलाम को स्क्वाड में शामिल किया गया, जिन्होंने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शतक ठोक कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. कामरान ने अपने डेब्यू मैच में 118 रन की पारी खेलकर पहले दिन पाकिस्तान को 259 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की.


पाकिस्तान टीम ने एक समय 19 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे और कप्तान शान मसूद भी मात्र 3 रन ही बना सके. ऐसे में कामरान गुलाम चौथे क्रम पर बैटिंग करने आए और उन्होंने सैम अय्यूब के साथ 149 रन की पार्टनरशिप करके पाक टीम को मुश्किल परिस्थिति से उबारा. पहले दिन स्टम्प के समय तक मोहम्मद रिजवान ने 37 रन और आगा सलमान 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.


बाबर आजम ने दी शुभकामनाएं


बाबर आजम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके कामरान गुलाम को उनके शतक पर शुभकामनाएं भेजी हैं. उन्होंने कामरान के शतक के सेलिब्रेशन की 2 तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन में लिखा, "बहुत अच्छा खेले, कामरान." बाबर आजम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेले थे, जिसकी दोनों पारियों में वो कुल मिलाकर 35 रन बना पाए थे. मगर उनकी जगह आए कामरान ने डेब्यू मैच में ही शतक लगाकर बाबर की जगह लेने का दावा ठोक डाला है.


गुलाम पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में ऐसे दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाई है. वो डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के 116वें प्लेयर हैं. गुलाम का फर्स्ट-क्लास करियर शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने 16 शतक और 20 अर्धशतक भी लगाए हैं.


यह भी पढ़ें:


Rohit Sharma PC: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें