Babar Azam Reaction: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने आयरलैंड को हराया, लेकिन बाबर आजम की टीम को पाकिस्तान लौटना होगा. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम सुपर-8 राउंड के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सकी. इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी और बल्लेबाजी पर खूब सवाल उठे. ऐसा माना जा रहा है कि बाबर आजम को कप्तानी से हटाया जा सकता है. बहरहाल, आयरलैंड को हराने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से कहां चूक हो गई?


'हमारे पास भारत और अमेरिका को हराने का मौका था, लेकिन...'


आयरलैंड को हराने के बाद बाबर आजम ने कहा कि हमने बढ़िया अंदाज में फिनिश किया, गेंदबाजी में जल्दी विकेट निकाले. हालांकि, हमारे बल्लेबाजों ने निराश किया, लेकिन लोअर ऑर्डर की मदद से लक्ष्य को हासिल कर लिया. यहां की परिस्थितियां गेंदबाजों के मुताबिक थी, लिहाजा गेंदबाजों ने फायदा उठाया, बल्लेबाजी में हमसे कुछ गलतियां हुई. हमारे पास भारत और अमेरिका को हराने का मौका था, लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा.


'अगर टीम को जरूरत होगी तो मैं ओपनिंग करने को तैयार हूं'


इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी बल्लेबाजी क्रम पर बात रखी. बाबर आजम ने कहा कि अगर टीम को जरूरत होगी तो मैं ओपनिंग करने को तैयार हूं, या फिर नंबर-3 हो... मैं टीम की जरूरत के हिसाब से किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हूं. बाबर आजम आगे कहते हैं कि हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं, आगे सीरीज है, लिहाजा कुछ खिलाड़ियों को आराम देना होगा. साथ ही हम बैठेंगे और देखेंगे कि टीम के तौर पर हमसे गलतियां कहां हुई? इस टूर्नामेंट में टीम के तौर पर हमारा प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.


ये भी पढ़ें-


T20 WC 2024: बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बना हुआ है बांग्लादेश का यह 21 वर्षीय गेंदबाज, गजब हैं आंकड़े