(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी की ओलाचना को लेकर आया सवाल, बाबर आजम ने कुछ इस तरह दिया जवाब
ENG vs PAK: पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों अपनी सरज़मीं पर 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी. इसके बाद बाबर आजम से प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी कप्तानी को लेकर बड़ा सवाल पूछा गया.
Babar Azam's Captaincy: बाबर आजम (Babar Azam) भले ही इस साल टेस्ट क्रिकेट में एक हजार रन पूरे कर चुके हैं लेकिन वह अपने उस रंग में नहीं है, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. इस साल उनकी कप्तानी को लेकर भी कई सवाल उठे हैं. पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स यह तक कह चुके हैं कि बाबर को कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए. इंग्लैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज गंवाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बाबर से उनकी कप्तानी की आलोचनाओं को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने विस्तार से जवाब दिया.
एक रिपोर्टर ने बाबर से पूछा कि आपकी कप्तानी की बहुत आलोचना हो रही है तो क्या आपको नहीं लगता कि कप्तानी छोड़कर बल्लेबाजी पर ही फोकस करना चाहिए? इस पर बाबर ने कहा, 'मैं बल्लेबाजी के दौरान कप्तानी वाले दबाव को महसूस नहीं करता. बल्कि मैं इसे एंजॉय करता हूं. और इससे (कप्तानी से) मेरी बल्लेबाजी बिल्कुल प्रभावित नहीं होती है. कप्तानी करना एक सम्मान की बात है. मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं. पहले पाकिस्तान बाकी सब चीजें बाद में.'
Babar Azam responds to a question about his role as Test captain.#PAKvENG pic.twitter.com/PSSvOzqqLE
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) December 20, 2022
बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में फ्लॉप हो रहे बाबर
इस साल पाकिस्तान को अपनी सरज़मीं पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है. इंग्लैंड के खिलाफ उसे टी20 सीरीज में भी हार झेलनी पड़ी थी. एशिया कप में हार और टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबलों में टीम के खराब प्रदर्शन का ठिकरा भी बाबर की कप्तानी पर फोड़ा गया था. बाबर पिछले कुछ महीनों से बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में उनकी कप्तानी की लगातार आलोचना हो रही है.
यह भी पढ़ें...