Babar Azam: बाबर आजम की एक और शानदार पहल, सट्टेबाज़ी कंपनी के प्रचार से इंकार
Lanka Premier League: बाबर आज़म आगामी लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर खेलेंगे. लीग में बाबर ने सट्टेबाज़ी कंपनी के प्रचार के इंकार कर दिया है.
Babar Azam Refuse To Endorse Betting Firm: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. बाबर ने आने वाले लंका प्रीमियर लीग में सट्टेबाज़ी फर्म का लोगो पहने और उसका प्रचार करने से इंकार कर दिया है. हालांकि, पाकिस्तान सुपर लीग में कई सट्टेबाज़ी फर्म कई फ्रेंचाइज़ी की स्पॉन्सर थीं. बाबर आज़म के करीबी सूत्र ने बताया कि लंका प्रीमियर लीग का कॉन्ट्रेक्ट साइन करते वक़्त उन्होंने इससे इंकार किया था.
सोर्स ने बताया, “पाकिस्तान के अधिकतर खिलाड़ी फ्रेंचाइजी मालिकों और लीग आयोजकों से कह रहे हैं कि अगर वे सरोगेट विज्ञापन सहित किसी सट्टेबाजी कंपनी से जुड़े हैं तो वे लोगो पहनने और उनका प्रचार करने से नहीं जुड़ना चाहते.”
मोहम्मद रिज़वान भी कर चुके हैं ऐसा
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान सट्टेबाजी कंपनी का लोगो पहनने से मना किया था. हालांकि पिछले सीज़न में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पीएसएल की कुछ फ्रेंचाइज़ी ने सट्टेबाज़ी कंपनियों का प्रचार किया था. पिछले सीज़न में खिलाड़ी अपनी जर्सी पर ऐसी कंपनियों का लोगो भी पहने हुए भी दिखाई दिए थे.
बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में और हाल ही में हुई घरेलू सीरीज़ में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुख्य स्पॉन्सर एक सट्टेबाज़ी वाली वेबसाइट ही थी, जिन्होंने अपने मंच को बढ़ावा देने के लिए सरोगेट विज्ञापन का इस्तेमाल किया था.
कोलंबो स्ट्राइकर्स की कमान संभालेंगे बाबर आज़म
बाबर आज़म लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स की कमान संभालेंगे. वहीं बाबर के करीबी सूत्र ने बताया कि बाबर ने कोलंबो स्ट्राइकर्स को ऐसे प्रचार के लिए साफ मना कर दिया है. टूर्नामेंट 30 जुलाई से 22 अगस्त के बीच खेला जाना है.
इससे पहले पाकिस्तान टीम 16 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रीलंका दौरे के बाद बाबर आज़म वहीं रुक जाएंगे. दूसरा टेस्ट 24 से 28 जुलाई के बीच होगा.
ये भी पढ़ें...
Mohammed Amir: क्या मोहम्मद आमिर आईपीएल 2024 का हिस्सा होंगे? खुद दिया जवाब