Babar Azam Resign As Pakistan Captain: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने दूसरी बार कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. बाबर पाकिस्तान की वनडे और टी20 के कप्तान थे. इससे पहले भी वह एक बार इस्तीफा दे चुके थे, लेकिन उन्होंने दोबारा कप्तान बना दिया गया था. इस दफा बाबर ने 'वर्कलोड' का हवाला देते हुए पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब वह अपनी बैटिंग पर ज्यादा ध्यान लगा सकेंगे. 


02 अक्टूबर, बुधवार को बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा देने की न्यूज फैंस के साझा की. बाबर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "प्रिय फैंस, मैं आज आपके साथ कुछ न्यूज साझा कर रहा हूं. मैंने पाकिस्तान की मेंस क्रिकेट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा देने का फैसला किया, जो पिछले महीने पीसीबी और टीम मैनेजमेंट दो दिए गए मेरे नॉटिफिकेशन से प्रभावी है."


बाबर ने लिखा, "इस टीम की कप्तानी करना गर्व की बात रही, लेकिन अब वक्त आ गया है कि मैं इस पद को छोड़ दूं और खेलने की भूमिका पर ध्यान लगाऊं. कप्तानी एक रिवॉर्डिंग एक्सपीरियंस रहा, लेकिन यह अहम वर्कलोड को जोड़ती है. मैं अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूं, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ वक्त गुजराना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है."


बाबर आगे लिखते हैं, "पद छोड़ने से, मैं आगे बढ़ने में स्पष्टता हासिल करूंगा और अपने खेल और निजी विकास पर ज्यादा एनर्जी लगा सकूंगा." यहां देखें पोस्ट 






साल भर के अंदर दोबारा दिया कप्तानी से इस्तीफा


बता दें कि यह साल भर के अंदर बाबर आजम का कप्तानी से दूसरा इस्तीफा है. इससे पहले उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया था. वनडे वर्ल्ड कप के बाद बाबर ने 15 नवंबर, 2023 को कप्तानी से हटने का फैसला किया था. हालांकि उस वक्त बाबर पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट के कप्तान थे.


 


ये भी पढ़ें...


Watch: भारी सिक्योरिटी के बीच बेटी से मिले मोहम्मद शमी, देखते ही लगाया गले; भावुक कर देगा ये वीडियो