वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तानी टीम क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही. बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम का ये नया अवतार देखने को मिल रहा है. कप्तान बाबर आजम ने खुद टीम की कामयाबी की वजह बताई है. बाबर का कहना है कि टीम टीम में नए प्रयोग कर रहे हैं और उससे हमें अच्छे रिजल्ट मिले हैं.


बाबर ने प्लान को सही तरीके से लागू करने का दावा किया. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ''हमने अपने प्लान को लागू किया और सही परिणाम प्राप्त किए. हम बल्ले और गेंद के साथ अलग अलग बैलेंस की कोशिश कर रहे हैं. हम निरंतरता बनाए रखने की कोशिश करेंगे और अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी परखेंगे."


हालांकि, तीसरे वनडे में आजम बल्ले से विफल रहे और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को आराम दिया गया, लेकिन इसका पाकिस्तान की जीत में कोई फर्क नहीं पड़ा. ऐसा अक्सर नहीं होता है कि कप्तान बल्ले से विफल रहे, लेकिन तीसरे एकदिवसीय मैच में ऐसा ही हुआ था, क्योंकि पाकिस्तान के कप्तान को हेडन वॉल्श ने सिर्फ एक रन पर आउट कर दिया था.


पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए बड़ी राहत


लेकिन भारत में अगले साल होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले पाकिस्तान के लिए यह एक आशाजनक संकेत था. बाबर आजम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर उनकी टीम के कई साथी आगे आए और अच्छा खेल दिखाया.


सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक (68 गेंदों में 62 रन) ने एक और अर्धशतक का योगदान दिया और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया, जबकि मध्य क्रम की जोड़ी शादाब खान (78 गेंदों में 86) और खुशदिल शाह (43 गेंदों में 34 रन) की पारी खेली.


Joe Root का टेस्ट क्रिकेट में आगे बढ़ना जारी, सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड भी तोड़ा