Babar Azam Viral Video: इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पाकिस्तान को जीतने के लिए 342 रनों की जरूरत थी, लेकिन मेजबान टीम लक्ष्य से 75 रन दूर रह गई. हालांकि, पाकिस्तानी पारी के दौरान एक वक्त ऐसा था जब लग रहा था कि मेजबान टीम मैच में स्थिति में है, लेकिन जल्दी-जल्दी विकेट खोने का खामियाजा बाबर आजम की टीम को भुगतना पड़ा. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दूसरी पारी में जल्दी आउट हो गए. जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


'क्या वह आपको समझ नहीं आई थी या क्या मामला था?'


दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद रिपोर्टर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से पूछा कि कल आप जिस गेंद पर आउट हुए थे, क्या वह आपको समझ नहीं आई थी या क्या मामला था? इस रिपार्टर ने आगे बाबर आजम से कहा कि आप जैसे बड़े बैट्समैन और ऐसी गेंद पर आउट हो गए. बहरहाल, बाबर आजम ने रिपोर्टर के सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा कि मामला तो कुछ है नहीं, लेकिन जब आप गलत खेलेंगे तो आउट तो होंगे ही. पाकिस्तानी कप्तान का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






'अगर आप गलत खेलेंगे तो आउट तो होंगे ही'


बाबर आजम ने सवाल के जवाब में आगे कहा कि अगर आप गलत खेलेंगे तो आउट तो होंगे ही, लेकिन मेरे ख्याल से जो मैं उम्मीद कर रहा था कि गेंद थोड़ा सा आएगा, लेकिन वह विकेट पर होल्ड किया, जिसके वजह से गैप बन गई. वहीं, इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान को 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह इंग्लैंड की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 342 रनों की दरकार थी, लेकिन मेजबान टीम 268 रनों पर सिमट गई. इस तरह बेन स्टोक्स की टीम ने 74 रनों से मैच जीत लिया. बहरहाल, इंग्लैंड को पाकिस्तान की सरजमीं पर 22 साल बाद टेस्ट मैचों में जीत मिली है.


ये भी पढ़ें-


Mohammed Siraj Sledging: दूसरे वनडे में सिराज का दिखा आक्रामक रूप, बांग्लादेशी बल्लेबाज को किया स्लेज, देखें वीडियो


IND vs BAN Score Live: बांग्लादेश ने टीम इंडिया को दिया 272 रनों का लक्ष्य, मेहंदी हसन ने जड़ा तूफानी शतक