Watch: बाबर आज़म ने रोहित शर्मा को लेकर कही दिल जीतने वाली बात, बोले- इनसे सीखने की....
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आज़म ने रोहित शर्मा के बारे में ऐसी बात बोलकर सभी का दिल जीत लिया. आइए जानते हैं क्या बोले बाबर आज़म.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत कल यानी 16 अक्टूबर से होने जा रही है. कल से इस इवेंट में राउंड वन के मुकाबले खेले जाएंगे. इन मुकाबलों में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से चार 4 टीमें सुपर-12 में शामिल होंगी. इसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मैच खेले जाएंगे. इवेंट शुरु होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें सभी टीमों के कप्तान मौजूद रहे. इस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें बाबर आज़म रोहित शर्मा के बारे में बात कर रहे हैं. आइए जानते हैं रोहित को लेकर बाबर आज़म.
ये मुझसे बड़े हैं
बाबर आज़म से जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, “ये मेरे से बड़ हैं और मैं कोशिश करता हूं कि इनसे एक्पीरियंस लूं. क्योंकि इन्होंने क्रिकेट में इतना सब किया है. कोशिश करता हूं जो चीज़ें सीखीं जाएं वह हमारे लिए अच्छा है.” बाबर का यह जवाब ने लोगों को खूब लुभाया.
Rohit Sharma 🤝🏽 Babar Azam
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) October 15, 2022
📹: ICC | #INDvPAK | #T20WorldCup pic.twitter.com/w11JZQZdvT
रोहित शर्मा ने दिया ऐसा जवाब
इसके बाद रोहित शर्मा से दोनों टीमों को लेकर सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा, “हम खेल की अहमियत समझते हैं. लेकिन इस बारे में हर वक़्त बाद करने का कोई मतलब नहीं है. हम जब भी आपस में मिलते हैं जैसे एशिया कप में हमारी मुलाकात हुई थी तो हम यही पूछते हैं क्या हालचाल है और घर में सब कैसे हैं. मैं जितने भी बाबर के टीममेट्से से मिला हूं और हमारे सीनियर्स ने भी हमें यही बताया है कि वो भी यही बातें करते थे जैसे आपने कौन सी नई गाड़ी खरीदी.”
23 को होगा मुकाबला
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान 23 अक्टूबर को आमने सामने होंगी. दोनों के बीच होने वाला यह मैच काफी रोमांचक होगा. इससे पहले साल 2021 के टी20 वर्ल्ड में पाकिस्तान ने भारतीय टीम के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें....