World Cup 2023: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर बाबर आजम ने दी प्रतिक्रिया, बताया क्या होगा पाकिस्तान का प्लान
Babar Azam: भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी के लिए तैयार है. अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हमारी टीम का फोकस वर्ल्ड कप 2023 पर है. हम वर्ल्ड कप में अपना बेस्ट देंगे.
Babar Azam On World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत करेगा. वहीं, अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है. बाबर आजम ने कहा कि हमारी टीम का फोकस भारत में होने वाले वर्ल्ड कप पर है. दरअसल, बाबर आजम का बयान इस वजह से अहम है क्योंकि पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन नजम सेठी ने अपने बयान में कहा था कि अगर टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो हमारी टीम वर्ल्ड कप खेलने के हिन्दुस्तान नहीं जाएगी. अब पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि हमारी टीम का फोकस वर्ल्ड कप 2023 पर है. हम वर्ल्ड कप में अपना बेस्ट देना चाहते हैं.
हमारी टीम का फोकस वर्ल्ड कप 2023 पर- बाबर आजम
पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वर्ल्ड कप के लिहाज से मेरा और मोहम्मद रिजवान का फॉर्म बेहद अहम है. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिकेट टीम गेम है, मेरे और मोहम्मद रिजवान के अलावा बाकी खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देना होगा. बाबर आजम ने कहा कि मेरी और मोहम्मद रिजवान की पार्टनरशिप शानदार रही है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हम दोनों की पार्टनरशिप सारे मैचों में अच्छी हों. आप क्रिकेट में महज एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं, यह टीम गेम है, टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी अपना बेस्ट देना होगा.
'यह संभव नहीं है कि सब लोग आपकी तारीफ ही करें...'
इसके अलावा पाकिस्तानी कप्तान ने अपने खराब फॉर्म में फॉर्म पर बात की. उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर आपकी आलोचना होती रहेगी, क्योंकि यह संभव नहीं है कि सब लोग आपकी तारीफ ही करें... लेकिन मैं हमेशा पॉजिटिव रहने की कोशिश करता हूं, अपना आत्मविश्वास हमेशा बनाकर रखने की कोशिश करता हूं. गौरतलब है कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम पेशावर जालिमी का हिस्सा हैं. इस टूर्नामेंट में बाबर आजम अब तक 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: महेन्द्र सिंह धोनी की टीम के लिए क्यों मैच विनर साबित हो सकते हैं अंजिक्य रहाणे? जानिए वजह
IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में अब टीम इंडिया हासिल कर सकती है जीत, जानें किस रणनीति से बदल सकता है गेम