Babar Azam T20 World Cup 2021 India vs Pakistan: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी20 विश्व कप में भारत पर पहली जीत को अपनी टीम के लिये बीते हुए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पल करार दिया. पाक ने भारत को एकतरफा मैच में 10 रनों से हराया था. इस मुकाबले में बाबर ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी. उनके साथी ओपनर खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 रन बनाए थे. इन दोनों खिलाड़ियों ने अकेले ही पाकिस्तान को शानदार जीत दिला दी थी.  


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी पॉडकास्ट में बाबर ने कहा कि इसी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारना उनकी टीम के लिये सबसे निराशाजनक क्षण था. बाबर आजम ने कहा, ''इस हार ने मुझे सबसे ज्यादा आहत किया क्योंकि हम एक संयुक्त इकाई के तौर पर बहुत अच्छा खेल रहे थे.''


Yuvraj Singh Dance Video: नए साल पर युवराज सिंह का दिलचस्प अंदाज, वीडियो में देखिए जबरदस्त डांस


बाबर ने कहा कि भारत को पहली बार विश्व कप में हराना 2021 में सर्वश्रेष्ठ पल रहा. पाकिस्तान ने एकतरफा मैच में भारत को 10 विकेट से हराया था. उन्होंने कहा, ''एक टीम के रूप में हमारे लिये यह शानदार उपलब्धि थी क्योंकि हम इतने वर्षों से भारत को विश्व कप में नहीं हरा पाये थे. यह वर्ष में हमारे लिये सर्वश्रेष्ठ पल था.''


New Year 2022: KL Rahul ने शेयर की अथिया शेट्टी के साथ की 'अनसीन फोटो', शायद ही आपने पहले देखी हो


बता दें कि टी20 विश्वकप 2021 में 24 अक्टूबर को दुबई में खेले गए मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 151 रन बनाए थे. इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने 57 रनों की पारी खेली थी. वहीं विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत ने 39 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 17.5 ओवरों में ही मैच जीत लिया था. बाबर ने 52 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 68 रन बनाए थे. वहीं रिजवान ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए थे. इस मुकाबले के बाद विराट कोहली और बाबर आजम की तस्वीर खूब वायरल हुई थी.