PSL 2024: बाबर आजम का डर के मारे हाल बेहाल, कैमरे को देख हुई सिट्टी-पिट्टी गुम
PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के मैच में बाबर आजम के साथ हुई एक घटना वायरल हो रही है. यहां देखिए कैसे बाबर आजम डर गए थे.

PSL 2024: सोमवार, 11 मार्च को पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स का मैच हुआ, जिसमें बाबर आजम की कप्तानी में खेल रही पेशावर ने 20 ओवर में 147 का स्कोर खड़ा किया. इस मुकाबले में बाबर ने 51 रन की अहम पारी भी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स निर्धारित 20 ओवरों में 145 रन ही बना पाई और 2 रन से मैच हार गई. इस बीच पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम का रिएक्शन वायरल हो रहा है, जिन्हें स्पाइडर कैम से डर कर भागते हुए देखा जा रहा है.
यह घटना कराची किंग्स की पारी शुरू होने से पहले की है जब रोवमैन पॉवेल कैमरा में देखकर कमेंटेटर्स से बात कर रहे थे और स्पाइडर कैम बिल्कुल उनके आगे-आगे चल रहा था. चूंकि बाबर आजम का ध्यान दूसरी तरफ था, इसलिए जैसे ही उन्होंने अपने साइड में कैमरे को मूव करते हुए देखा तो वो डर गए. उन्हें लग रहा था जैसे कैमरा उन्हें लग जाएगा, जिससे उनका डर के मारे हाल बेहाल हो गया था.
such a kid ☹️ pic.twitter.com/GfcHGicVzS
— abdullah. (@babarcoded) March 11, 2024
पेशावर जाल्मी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है
खैर पीएसएल 2024 की बात की जाए तो कराची किंग्स के खिलाफ आई 2 रन की जीत के बाद पेशावर जाल्मी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पेशावर की टीम ने 10 मैचों में 6 जीत दर्ज की और 13 पॉइंट्स हासिल करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है. वहीं कराची किंग्स के खिलाफ बाबर ने 46 गेंद में 51 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
इस पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो बाबर आजम अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 9 मैचों में 62.25 की शानदार औसत से 498 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले उनका फॉर्म में आना पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छा विषय है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: बेहद करीबी शख्स की मौत बनी हैरी ब्रूक के आईपीएल छोड़ने की वजह, बयां किया दर्द!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

