Watch: बाबर आजम ने दिखाया बल्ला तो बचकर भागे हसन हली, PSL मुकाबले में दिखा दिलचस्प नजारा
PSL के एक मुकाबले में बाबर आजम ने रन दौड़ने के दौरान अपने आड़े आ रहेगेंदबाज हसन अली की ओर बल्ला घुमा दिया. यह देख हसन अली को पिच छोड़कर भागना पड़ा.
Babar Azam and Hasan Ali: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में गुरुवार (23 फरवरी) रात को खेले गए एक मुकाबले में दिलचस्प नजारा दिखाई दिया. यहां पेशावर जालमी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मुकाबले में सिंगल रन लेने के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) ने हसन अली (Hasan Ali) की ओर कुछ इस तरह बल्ला लहराया कि इस तेज गेंदबाज को बचकर भागना पड़ा. इस वाकये पर कमेंटेटर्स ने भी जमकर ठहाके लगाए. इस मजेदार लम्हे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
इस मुकाबले में पेशावर जालमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे. कप्तान बाबर आजम 58 गेंद पर 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए नाबाद पवेलियन लौटे थे. अपनी इस पारी के दौरान जब वह इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज हसन अली का सामना कर रहे थे तो इस फास्ट बॉलर की एक गेंद पर उन्होंने सिंगल रन लेना चाहा. वह दौड़ लगा ही रहे थे कि उन्होंने देखा हसन अली बीच पिच पर ही बैठ गए हैं, ऐसे में अपनी रनिंग के आड़े आ रहे हसन को हटाने के लिए बाबर ने मारने का इशारा करते हुए बल्ला लहराया. जैसे ही बाबर ने बल्ला उठाया, हसन अली पिच को छोड़कर भागते नजर आए.
Some banter between Babar Azam and Hassan Ali#PZvsIUpic.twitter.com/tDsxIhcrCl
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) February 23, 2023
हसन अली रहे 'प्लेयर ऑफ दी मैच'
इस मैच में बाबर आजम की टीम को मात खानी पड़ी थी. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 157 रन का टारगेट महज 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया था. इस्लामाबाद की टीम ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता. यहां हसन अली 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे. उन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट झटके. इस मुकाबले में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने 31 गेंद पर 62 रन की ताबड़तोड़ पारी भी खेली.
यह भी पढ़ें...