Babar Azam: वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम दूल्हा बनने को तैयार, भारत के बेस्ट डिजाइनर से खरीदी लाखों की शेरवानी
World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म की शादी की खबर सामने निकलकर आई है. शादी की तैयारी करते हुए पाक कप्तान ने लाखों की शेरवानी भी खरीद ली है.
Babar Azam's Marriage: बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खस्ता हाल में दिख रही है. टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. लेकिन इसी बीच सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स हैरान कर देने वाली हैं, जिसमें बताया गया कि वर्ल्ड कप के बाद शादी के लिए बाबर आज़म ने भारत में शॉपिंग शुरू कर दी है.
‘One Cricket’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाबर आज़म ने अपनी शादी के लिए भारत के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची से 7 लाख रूपये की शेरवानी खरीदी है. रिपोर्ट्स में आगे बताया गया कि बाबर आज़म इस साल के आखीर तक शादी करने के लिए तैयार हैं, जिसके लिए वो वर्ल्ड कप के बीच के ब्रेक का इस्तेमाल भारत में शॉपिंग करने के लिए कर रहे हैं.
बाबर की शादी की खबर फिलहाल उनके लिए खुशियां नहीं, बल्कि मुश्किलें पैदा कर सकती है. क्योंकि बाबर की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम 2023 के वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करती हुई दिखी है. टीम ने अब तक खेले गए 7 में से सिर्फ 3 मैच ही जीते हैं, जिसके चलते टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल दिख रहा है. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच जीतने के बाद इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार चार मैच गंवा दिए थे. हालांकि इसके बाद टीम को सातवें मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरी जीत मिली थी.
खास लय नहीं दिखा सके बाबर आज़म
बता दें कि दुनिया के अच्छे बल्लेबाज़ों में शुमार होने वाले पाक कप्तान बाबर आज़म ने अब तक 7 मैचों की 7 पारियों में 216 रन स्कोर किए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे हैं. बाबर ने जिन तीन मैचों में फिफ्टी लगाई है, उसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. कप्तान बाबर का अब तक टूर्नामेंट का हाई स्कोर 74 रन रहा है. वे टीम के लिए कोई ज़्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं.
ये भी पढ़ें...