Babar Azam vs Shaheen Afridi: टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम ने बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान को हराया. बहरहाल, इस हार के बाद पाकिस्तान टीम की खूब फजीहत हो रही है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को फैंस आड़े हाथों ले रहे हैं. वहीं, इस बीच बाबर आजम और शाहीन अफरीदी से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बड़ा खुलासा किया है. वसीम अकरम ने कहा है कि बाबर आजम और शाहीन अफरीदी आपस में एक दूसरे से बातचीत नहीं कर रहे हैं.
'यह टीम के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है, सभी को...'
आजम और शाहीन अफरीदी के मसले पर वसीम अकरम ने कहा कि पिछले महीने कप्तानी बदलने के बाद से एक दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं, यह टीम के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है, सभी को विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में एकजुट होकर खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी 10 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं, मैं उन्हें सिखा नहीं सकता, मोहम्मद रिजवान को गेम अवेयरनेस नहीं है, उन्हें पता होना चाहिए था कि जसप्रीत बुमराह को विकेट लेने के लिए गेंद दी गई है, ऐसे में समझदारी यही थी कि गेंद को संभालकर खेलते, लेकिन मोहम्मद रिजवान ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और पवैलियन लौट गए.
अमेरिका के बाद टीम इंडिया से हारा पाकिस्तान
बताते चलें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रनों पर सिमट गई. इस तरह बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान को 120 रनों की दरकार थी. लेकिन पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 113 रन बना सकी. इस तरह भारतीय टीम ने 6 रनों से पाकिस्तान को हरा दिया.
ये भी पढ़ें-