एशिया कप के फाइनल मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान की टक्कर श्रीलंका के साथ है. इस अहम मुकाबले से पहले कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का फॉर्म पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बना हुए है. दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम का शॉट सिलेक्शन भी अब सवालों के घेरे में आ गया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट बाबर आजम के बल्लेबाजी करने के तरीके से खुश नहीं हैं.
एशिया कप में बाबर आजम 5 मुकाबले खेलने के बावजूद एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सुपर 4 के मुकाबले में बाबर ने 30 रन जरूर बनाए लेकिन वह खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. बाबर की लापरवाही का नतीजा पाकिस्तान को करारी हार के रूप में भुगतना पड़ा.
सलमान बट्ट ने पाकिस्तान के सभी बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा, ''जिस तरह से पाकिस्तान के बल्लेबाज आउट हो रहे हैं वह निराश करने वाला है. उन्होंने टेप बॉल के खिलाफ प्रैक्टिस की है. वो हसरंगा को पढ़ने में कैसे नाकाम रहे.''
पाकिस्तान के पास है वापसी का मौका
सलमान बट्ट ने आगे कहा, ''पाकिस्तान के खिलाड़ी जिस तरह से शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं मैं नहीं कह सकता कि उनके लिए बुरा दिन था. यह बेहद खराब शॉट सिलेक्शन का नतीजा रहा है. हमारे लिए दिन बुरा हो सकता है. हो सकता है लक हमारा साथ नहीं दे. लेकिन बल्लेबाजों के आउट होने का तरीका बताता है कि वो गेंदबाजों को पढ़ने में नाकाम रहे.''
पाकिस्तान को हालांकि एक बार फिर से श्रीलंका की चुनौती का सामना करना है. सुपर 4 के मुकाबले में श्रीलंका के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज बिल्कुल लाचार नज़र आए. लेकिन पाकिस्तान के पास एशिया कप में ही पिछली हार का बदला लेने का मौका है. हालांकि पाकिस्तान की तुलना में श्रीलंका की टीम एशिया कप जीतने की बड़ी दावेदार नज़र आती है.
ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे मिले टीम इंडिया में जगह? पुजारा ने बताई अपनी च्वाइस