Kris Srikkanth on Babar Azam: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के लीग स्टेज से बाहर होने की वजह से कप्तान बाबर आजम की चौतरफा आलोचना हो रही है. पाकिस्तानी कप्तान की उनके देश के पूर्व खिलाड़ी तो जमकर लताड़ ही रहे हैं, वहीं दूसरे देशों के दिग्गज भी उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर क्रिस श्रीकांत (कृष्णम्माचारी श्रीकांत) ने बाबर आजम को टी20 क्रिकेट नहीं खेलने तक की सलाह दे डाली है. यहां जानें श्रीकांत ने क्या कुछ कहा. 


पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिस श्रीकांत ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि बाबर आजम को टी20 क्रिकेट खेलना चाहिए. मेरा मतलब है कि आप टी20 क्रिकेट में हर समय यह टुक-टुक नहीं कर सकते. वे कहते हैं कि बाबर आजम ने विराट कोहली या रोहित शर्मा की तरह 4,000 रन बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट केवल 112-115 है. तुम किस बारे में बात कर रहे हो?"


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में नहीं चला है बाबर आजम का बल्ला


टी20 इंटरनेशनल के 122 मैचों में बाबर आजम के नाम 40.72 की औसत और 129.46 के स्ट्राइक रेट से 4113 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक निकले हैं. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला नहीं चला है. बाबर आजम ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की 16 पारियों में करीब 112 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 517 रन बनाए हैं. इसके अलावा एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में भी बाबर ने बल्ले से निराशजनक प्रदर्शन किया है. 


टी20 वर्ल्ड कप के बाद छिन सकती है कप्तानी 


पाकिस्तान की टीम आज 2024 टी20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी लीग मैच खेल रही है. टीम लीग स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. आज पाकिस्तान का मुकाबला आयरलैंड से है. इस वैश्विक टूर्नामेंट के बाद बाबर आजम से कप्तानी फिर छिन सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शादाब खान को टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में शाहीन अफरीदी को दोबारा कप्तान बनाए जाने की बात कही गई है.