PAK vs ENG 3rd Test: एक साल में 1000 टेस्ट रन, ऐसा करने वाले छठे पाक बल्लेबाज बने बाबर आजम
Babar Azam: बाबर आजम इस साल अब तक 1009 टेस्ट रन बना चुके हैं. इस साल जो रूट, उस्मान ख्वाजा और जॉनी बेयरस्टो भी हजार टेस्ट रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
Babar Azam's Record: इंग्लैंड के खिलाफ कराची में खेले जा रहे टेस्ट में सोमवार को अर्धशतक जड़ते हुए बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर ली. इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने इस साल टेस्ट में 1000 रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह छठे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं.
यहां खास बात यह भी है कि बीते 6 साल में वह पहले पाक बल्लेबाज हैं, जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. उनसे पहले 2016 में अजहर अली ने एक साल में 1198 टेस्ट रन बनाए थे. इनके अलावा मोहम्मद युसूफ ने 2006 में 1788 रन, इंजमाम उल हक ने साल 2000 में 1090 रन, मोहसिन खान ने 1982 में 1029 रन बनाए थे. वहीं, यूनिस खान दो बार यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. यूनिस ने 2006 में 1179 रन और 2014 में 1064 रन बनाए थे.
इस साल तीन अन्य बल्लेबाज भी छू चुके हैं यह आंकड़ा
इस कैलेंडर ईयर में इंग्लैंड के जो रूट 1098 रन के साथ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा (1079 रन) और जॉनी बेयरस्टो (1061 रन) भी एक हजार टेस्ट रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
इस साल टॉप पर पहुंच सकते हैं बाबर आजम
बाबर आजम इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. दरअसल, इंग्लैंड सीरीज के बाद उनके पास इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक टेस्ट मैच खेलने का मौका होगा. ऐसे में वह जो रूट (1098) को पीछे छोड़ सकते हैं. फिलहाल वह (1009) वह रूट से 90 रन पीछे चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें...