ICC Cricket World Cup 2023: बाबर आज़म का बल्ला वर्ल्ड कप में काफी शांत है, जिसका नुकसान पाकिस्तान क्रिकेट टीम को झेलना पड़ रहा है. बाबर आज़म इस वक्त आईसीसी वनडे रैंकिंग के नंबर-1 बल्लेबाज हैं, लेकिन फिर भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म का बल्ला नहीं चल रहा है. इसके पीछे एक खास कारण, जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे.


दरअसल बाबर आज़म का बल्ला आईसीसी या किसी भी मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में नहीं चलता है. बाबर ने ज्यादातर बड़े स्कोर छोटी टीमों के खिलाफ या द्विपक्षीय टूर्नामेंट में ही बनाए हैं, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे आईसीसी टूर्नामेंट के ज्यादातर मैचों में बाबर आज़म का बल्ला शांत ही रहता है. हम आपको पिछले चार मल्टी नेशनल टूर्नामेंट के आंकड़े बताते हैं, जिसमें एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022, एशिया कप 2023, और मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी शामिल है. इन चारों टूर्नामेंट में बाबर आज़म ने कुल 21 पारियां खेली है, जिसमें उन्होंने सिर्फ दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है.


एशिया कप 2022


10 बनाम भारत
9 बनाम हॉन्गकॉन्ग
14 बनाम भारत
0 बनाम अफगानिस्तान
30 बनाम श्रीलंका
5 बनाम श्रीलंका


टी20 वर्ल्ड कप 2022


0 बनाम भारत
4 बनाम जिम्बॉब्वे
4 बनाम नीदरलैंड
6 बनाम साउथ अफ्रीका
25 बनाम बांग्लादेश
53 बनाम न्यूज़ीलैंड (0 पर कैच छूठा था)
32 बनाम इंग्लैंड


एशिया कप 2023 


151 बनाम नेपाल (40 पर कैच छूठा था)
17 बनाम बांग्लादेश
10 बनाम भारत
29 बनाम श्रीलंका


वर्ल्ड कप 2023


5 (18 गेंदों में) बनाम नीदरलैंड
10 (15 गेंदों में) बनाम श्रीलंका
50 (58 गेंदों में) बनाम भारत
18 (14 गेंदों में) बनाम ऑस्ट्रेलिया


बाबर आज़म के इन आंकड़ों को देखकर साफ पता चलता है कि मल्टी नेशनल टूर्नामेंट्स में उनका बल्ला चल नहीं पाता है. इन 21 पारियों में बाबर ने सिर्फ एक शतक लगाया था, जो नेपाल के खिलाफ आया था, लेकिन उस मैच में भी 40 रन पर उनका एक कैच छूठा था.


यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की जगह किसे मिलेगा मौका? न्यूज़ीलैंड के खिलाफ क्या होगा टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन