पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने तेज गेंदबाज हसली अली का इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर अपना समर्थन दिया है. दरअसल, पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली को नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज और एशिया कप टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम ने नहीं चुना गया है. हसन अली श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुए टेस्ट सीरीज और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे.
एशिया कप में नहीं हुआ हसन का चयन
पाकिस्तान के एशिया कप की टीम में स्टार तेज गेंदबाज हसन अली का चयन नहीं हुआ है. उनके चयन न होने के सवाल पर जवाब देते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हसन अली अभी फॉर्म में नहीं है पर ऐसी बात नहीं है कि उन्हें कुछ साबित करना है. मैं हसन का समर्थन करता हूं. वह टीम में अपना पूरा योगदान देते हैं. जल्द ही घरेलू क्रिकेट शुरू होने वाली है हसन उसमें खेलेंगे और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह दमदार वापसी करेंगे. आपको बता दें कि हसन अली ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट में 77, वनडे में 91 और टी20 में 60 विकेट अपने नाम किए हैं. वह वनडे में पाकिस्तान के लिए 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
वर्कलोड के सवाल पर भड़के बाबर
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम नीदरलैंड दौरे पर जाने से पहले जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे तो एक पत्रकार ने उनसे वर्कलोड मैनेजमेंट पर सवाल किया. इस सवाल का जवाब देते हुए बाबर ने कहा कि यह हमारी फिटनेस पर डिपेंड करता है. जैसी हमारी फिटनेस है हमने इसके बारे में कभी नहीं सोचा है. आपको लगता है मैं बूढ़ा हो गया हूं या हम बूढ़े हो गए हैं? बाबर ने कहा अगर लोड बढ़ रहा है तो उसके लिए हमें एकस्ट्रा फिट होना पड़ेगा और हम उसपर काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: