Social Media On Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, भारतीय गेंदबाद अर्शदीप सिंह और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा के साथ आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया है. लेकिन क्रिकेट फैंस को बाबर आजम का नॉमिनेशन हैरान कर गया. दरअसल आंकड़े बताते हैं कि इस साल टी20 फॉर्मेट में बाबर आजम का प्रदर्शन बेहद मामूली रहा. बाबर आजम ने 24 टी20 मैचों में 33.54 की एवरेज से 738 रन बनाए. जिसमें आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में उन्होंने अपना बेस्ट स्कोर बनाया. इस मुकाबले में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने 75 रन नॉटआउट बनाए थे.


'आजम पाकिस्तान की टी20 टीम में भी खेलने लायक नहीं'


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम ने 4 मैचों में क्रमशः 44, 13, 33 और 32 रन बनाए. अब पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेन्द्र सहवाग ने बाबर आजम के आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वीरेन्द्र सहवाग का मानना है कि बाबर आजम पाकिस्तान की टी20 टीम में भी खेलने लायक नहीं हैं, लेकिन आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट होना वाकई हैरान करने वाला है.






























'यह बाबर आजम का गेम नहीं है, बल्कि वह बिना...'


वीरेन्द्र सहवाग कहते हैं कि बाबर आजम ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो छक्के लगा सके. वह तब ही छक्के लगा सकता है जब वह क्रीज पर वक्त बिता लें और स्पिनर गेंदबाजी करने आएं. मैंने कभी नहीं देखा कि उसने तेज गेंदबाजों के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल कर कवर के ऊपर से छक्का लगाया हो. यह बाबर आजम का गेम नहीं है, बल्कि वह बिना जोखिम के सुरक्षित शॉट के लिए जाना जाता है. ऐसे में अगर बाबर आजम लगातार रन बनाएं और स्ट्राइक रेट अच्छी नहीं हो तो ये कोई बहुत बड़ी बात नहीं है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: 'भारतीय टीम मैनेजमेंट को...', यशस्वी जायसवाल के कैच छोड़ने पर माइक हसी ने दिया बड़ा बयान