Watch: 'कोई मसला नहीं, तू मैच विनर है मेरा', हार के बाद बाबर ने मोहम्मद नवाज के लिए कही खास बात
T20 WC 2022: भारत-पाक मुकाबले के आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज ने एक नो बॉल और दो वाइड फेंकी. यह अतिरिक्त रन देना पाकिस्तान को भारी पड़ा और भारत आखिरी गेंद पर मैच जीत गया.
IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान (Pakistan) को भारत के हाथों रोमांचक शिकस्त का सामना करना पड़ा. मैच के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी. यहां पाक स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ( Mohammad Nawaz) भारत को 16 रन बनाने से रोक नहीं पाए. उन्होंने एक के बाद एक तीन गलतियां कीं और पाकिस्तान के हाथ से मैच फिसल गया. मैच के बाद नवाज बेहद निराश थे. ऐसे में पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने उनकी हौसला अफजाई की.
ICC ने पाक ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया है, इसमें बाबर आजम भारत से हारने के बाद अपनी टीम को ढांढस बंधाते नजर आए. इसी दौरान उन्होंने नवाज के लिए भी खास बात कही. बाबर आजम ने कहा, 'बहुत अच्छा मैच हुआ. हमने कोशिश की. कुछ गलतियां हुईं. इनसे हमें सीखना है. हमें गिरना नहीं है. अभी टूर्नामेंट शुरू हुआ है, बहुत मैच बाकी है. मैं यह भी कहूंगा कि किसी एक बंदे की वजह से नहीं हारे हैं. हम सब हारे हैं. कोई किसी पर ऊंगली न उठाए कि उसने हराया, इसने हराया. हम एक टीम के तौर पर हारे हैं, एक टीम के तौर पर ही हम जीतेंगे. अच्छी परफॉर्मेंस भी हुई हैं. थोड़ी-थोड़ी जो गलतियां हुई हैं, उन पर हम काम करेंगे.'
मोहम्मद नवाज के लिए बाबर ने कहा, 'नवाज कोई मसला नहीं, तू मैच विनर है मेरा और मुझे हमेशा तुझ पर भरोसा रहेगा. आखिरी ओवर दबाव वाला था, तू मैच को इतना क्लोज़ लेकर गया, बड़ी बात है. ये सब चीजें तू यहां छोड़कर जाना. आगे जाकर नए सिरे से शुरू करना है. एक टीम के तौर पर हम बहुत अच्छा खेले हैं. इसको अब कंटिन्यू करना है.'
View this post on Instagram
मोहम्मद नवाज ने आखिरी ओवर में फेंकी दो वाइड और एक नोबॉल
भारत-पाक मैच का आखिरी ओवर बेहद दिलचस्प रहा. इस ओवर में 16 रन भी बने और दो विकेट भी गिरे. मोहम्मद नवाज ने पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा. दूसरी गेंद पर एक और तीसरी गेंद पर दो रन दिए. अब तीन गेंद पर 13 रन की दरकार थी. मैच पाकिस्तान की गिरफ्त में नजर आ रहा था. तभी नवाज ने एक फुलटॉस नोबॉल फेंकी और इस पर कोहली ने छक्का जड़ दिया.
इसके बाद नवाज ने फ्री हिट पर वाइड फेंक दी. अगली फ्री हिट बॉल पर तीन रन दिए. ओवर की पांचवीं गेंद पर वह दिनेश कार्तिक को पवेलियन भेजन में कामयाब रहे. लेकिन फिर अगली गेंद उन्होंने वाइड फेंक दी. इस तरह पाकिस्तान के हाथ से यह मैच निकल गया.
यह भी पढ़ें...
T20 WC 2022: श्रीलंका ने आयरलैंड को दी एकतरफा शिकस्त, 9 विकेट से जीता मुकाबला